Homeपंजाबखन्ना में मारुति-होंडा के शोरूम सील: 10 साल से नहीं भरा...

खन्ना में मारुति-होंडा के शोरूम सील: 10 साल से नहीं भरा 7 लाख का प्रॉपर्टी टैक्स, नोटिस के बाद भी नहीं दिया जवाब – Khanna News



नगर कौंसिल टीम ने सील किया शोरूम।

पंजाब के स्थानीय निकाय विभाग ने टैक्स डिफॉल्टरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। लुधियाना के दोराहा में नगर कौंसिल ने कई बड़ी कंपनियों के शोरूम सील कर दिए। इनमें मारूति और प्लेटिनम होंडा के शोरूम प्रमुख हैं। साथ ही एक मैरिज पैलेस को भी सील किया गया है।

.

दोराहा नगर कौंसिल के ईओ हरनरिंदर सिंह ने बताया कि ये संस्थान 2013-14 से प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं करवा रहे थे। कई बार नोटिस भेजने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला। इसलिए म्युनिसिपल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए करीब 10 प्रॉपर्टीज को सील किया गया है।

इन संस्थानों पर कुल 7 लाख रुपए का टैक्स बकाया है। पंजाब सरकार के आदेश पर यह कार्रवाई 31 मार्च से पहले की गई है। ईओ ने कहा कि जो संस्थान बकाया टैक्स जमा कर देंगे, उनकी प्रॉपर्टी की सीलिंग हटा दी जाएगी। आने वाले दिनों में अन्य डिफॉल्टरों के खिलाफ भी ऐसी ही कार्रवाई की जाएगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version