Homeहरियाणाफरीदाबाद पुलिस ने राजस्थान से पकड़े 3 ठग: फेसबुक पर पुराने...

फरीदाबाद पुलिस ने राजस्थान से पकड़े 3 ठग: फेसबुक पर पुराने नोट बेचने का दिया झांसा, झूठी कहानी बनाकर 78 हजार ठगे – Faridabad News



फरीदाबाद में साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने पुराने नोटों की खरीद-फरोख्त के नाम पर ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पीड़ित को झूठी कहानी में फंसाकर आरोपियों ने 78 हजार रुपए ठग लिए।

.

जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति ने फेसबुक पर पुराने नोट बेचने का विज्ञापन देखा। इस पर संपर्क करने के बाद ठगों ने उससे पुराने नोटों की फोटो मांगी। फोटो भेजने पर ठगों ने नोटों की कीमत 30 लाख रुपए बताई। रजिस्ट्रेशन के नाम पर 2000 रुपए और आईडी मांगी, जो पीड़ित ने भेज दी।

पुलिस का डर दिखाकर पीड़ित से पैसे लूटे

अगले दिन ठगों ने झूठी कहानी बनाई कि पैसे लेकर आ रहे व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ लिया है। पीड़ित के आईडी प्रूफ के साथ पुलिस शिकायत दर्ज कर रही है। इस झांसे में आकर पीड़ित ने मामला निपटाने के लिए कुल 78 हजार 500 रुपए ठगों को भेज दिए।

राजस्थान के अलवर से किया गिरफ्तार

साइबर पुलिस ने राजस्थान के अलवर से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें सत्तार खान (19), संजय कुमार मीणा (25) और रोहिताश (25) शामिल हैं। पूछताछ में पता चला कि संजय और रोहिताश के खातों में 4 हजार 500 और 15 हजार 851 रुपए जमा हुए थे। दो दिन की पुलिस रिमांड के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया है।

2 दिन के पुलिस रिमांड पर आरोपी

वहीं आरोपी सत्तार खान ने पूछताछ में बताया कि वह ठगी के लिए फोन कॉलर का काम करता है, इस मामले में उसने कॉल कर शिकायतकर्ता से पुराने करेंसी नोट की फोटो व उसकी आईडी मंगाई थी। उसके बाद शिकायतकर्ता को पुलिस का डर दिखाकर पैसे देने के लिए कहा था। आरोपी को पूछताछ के लिए 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version