खिरकिया के ग्राम चौकड़ी में सिसौदिया और अमरघड़े परिवार की ओर से नौ दिवसीय गणगौर महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। 23 मार्च को सुबह से देवी गणगौर की खड़े स्थापना की जाएगी।
.
ग्राम पंचायत के पास पानी की टंकी के निकट एक ही मंच पर दोनों परिवारों के मंडलों की व्यवस्था की गई है। यहां कई क्षेत्रों से आई मंडली और गायक अपनी प्रस्तुतियां देंगे। लाइनमैन कमल सिसौदिया और आत्माराम अमरघड़े ने क्षेत्र के सभी मंडलों को आमंत्रित किया है।
सिसौदिया परिवार में सिटोके परिवार की और माली परिवार में काकड़कच्छ की सेवा माय उपस्थित रहेंगी। ग्रामवासी बड़े उत्साह से कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हैं। आयोजकों ने स्पष्ट किया है कि केवल पूरी तैयारी वाले मंडलों को ही प्रस्तुति का अवसर मिलेगा।
गणगौर महोत्सव एक नौ दिवसीय जागरण कार्यक्रम है। इस दौरान गौरनी माई के परिवारजन देवी की पूजा-अर्चना करेंगे। सभी नौ दिन विभिन्न मंडल और कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। दोनों परिवारों ने क्षेत्र के सभी भक्तजनों और मंडलों को विनम्रतापूर्वक कार्यक्रम में आमंत्रित किया है।