जच्चा बच्चा केंद्रों पर कार्रवाई करती सीएम फ्लाइंग टीम
हरियाणा के नूंह जिले के रोजकामेव थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्यमंत्री उड़न दस्ता रेवाड़ी और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फर्जी तरीके से चलाए जा रहे 2 अवैध क्लीनिकों पर छापेमारी की। मुख्यमंत्री उड़न दस्ते की टीम ने वहां से भारी मात्रा में दवाइयां और उपकरण बर
.
हरियाणा विधानसभा सत्र के दौरान विधायक मामन खान द्वारा जिले में संचालित फर्जी अस्पतालों का मुद्दा उठाया गया था। जिसके बाद यह पहली कार्रवाई प्रशासन द्वारा की गई है। इस कार्रवाई के बाद जिले में संचालित फर्जी अस्पताल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। रोजकामेव थाना पुलिस ने दोनों अस्पताल संचालकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अस्पताल में सीएम फ्लाइंग की टीम ने की रेड।
सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मारा छापा
मुख्यमंत्री उड़न दस्ता रेवाड़ी की टीम के निरीक्षक सत्येंद्र सिंह ने बताया कि टीम को सूचना प्राप्त हुई कि रोजकामेव में विजय शर्मा अस्पताल और पूजा फैमिली अस्पताल एवं स्किन केयर अस्पताल बिना रजिस्ट्रेशन और बिना डिग्री के चलाए जा रहे हैं। जो लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करते हैं। सूचना के आधार पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को साथ लेकर विजय अस्पताल पर छापेमारी की गई।
डॉक्टर की कुर्सी पर कन्हैया शर्मा निवासी सोहना बैठा हुआ था। जिससे अस्पताल का रजिस्ट्रेशन और डिग्री आदि पेश करने को कहा गया। लेकिन उक्त व्यक्ति किसी भी तरह का कोई कागजात पेश नहीं कर पाया। जांच के दौरान अस्पताल में 8 बेड, डिलीवरी में प्रयोग उपकरण सहित दवाइयां बरामद की है। इसके साथ ही टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर और ओपीडी रजिस्टर्ड को कब्जे में लिया गया है। कुर्सी पर बैठा व्यक्ति मौके से फरार हो गया।
जच्चा बच्चा केंद्रों पर कार्रवाई करती सीएम फ्लाइंग टीम
दूसरे अस्पताल के काउंटर पर मिली महिला
सत्येंद्र सिंह ने बताया कि सीएम फ्लाइंग की टीम द्वारा पूजा फैमिली अस्पताल एवं स्किन केयर पर रेड की गई। जहां काउंटर पर पूजा उर्फ ममता पत्नी जितेंद्र उर्फ जीत निवासी हसनपुर जिला पलवल मौजूद मिली। पूजा ने बताया कि अस्पताल उनके पति जितेंद्र चलाते हैं। महिला से जब अस्पताल रजिस्ट्रेशन और डिग्री आदि कागजात मांगे गए तो वह जांच टीम को किसी भी तरह का कोई कागजात पेश नहीं कर पाई। अस्पताल का निरीक्षण करने पर 3 बैड, उपकरण और कुछ दवाइयां बरामद हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पताल, उपकरण और दवाइयां को सील कर दिया गया है।
पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ किया केस दर्ज
रोजकामेव थाना प्रभारी अमन ने बताया कि पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग की शिकायत के आधार पर अस्पताल संचालक कन्हैया शर्मा और जितेंद्र उर्फ जीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अभी दोनों आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर है,जिन्हें पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
कांग्रेस विधायक मामन खान ने सदन में उठाया था मुद्दा।
मामन खान इंजीनियर ने मुद्दा उठाया
फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान इंजीनियर ने 11 मार्च को विधानसभा में जिले में संचालित अवैध जच्चा बच्चा केंद्रों का मुद्दा उठाया था। उन्होंने सदन को बताया था कि नूंह में ज्यादातर अस्पताल किराए की डिग्रियों के सहारे चल रहे हैं। मामन खान ने सदन में आंकड़े रखते हुए कहा कि 35 जच्चा-बच्चा की जान जाने की रिपोर्ट उनके पास हैं।
जिसके बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मामन खान की मांग पर कहा कि सरकार इस मामले की जांच करवाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उसके बाद जिले में यह पहली कार्रवाई प्रशासन द्वारा की गई। मुख्यमंत्री उड़न दस्ता रेवाड़ी के रडार पर पुन्हाना और पिनगवां में संचालित अवैध अस्पताल भी है।