Homeराज्य-शहरखेत में पड़े तार से करंट लगा, मौत: छिंदवाड़ा में एक...

खेत में पड़े तार से करंट लगा, मौत: छिंदवाड़ा में एक की हालत गंभीर; ग्रामीणों ने बिजली कंपनी पर लापरवाही के आरोप लगाए – Chhindwara News



छिंदवाड़ा में खेत में गिरे बिजली तार से करंट लगने की वजह से से एक व्यक्ति की मौत हो गई। दूसरे की हालत गंभीर है। वह खेत में काम करने गए थे तभी हादसा हुआ। आंधी तूफान की वजह से खंभा गिरने से तार खेत में ही पड़े थे।

.

लोगों ने बताया बिजली कंपनी को इसकी सूचना पहले ही दे दी थी। कंपनी की ओर से इस ओर ध्यान नहीं दिया। इसकी वजह से हादसा हुआ। घटना जुन्नारदेव थाना क्षेत्र के ग्राम कोरपानी गुगाढ़ाना की है।

मृतक की पिपलावाड़ी निवासी भरत बटका (45) है। घायल मेघलाल जोकर, जो मृतक का पड़ोसी है, बुरी तरह झुलस गया। उसकी चमड़ी काली पड़ गई और उसे पहले जुन्नारदेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार दिया गया। हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही जुन्नारदेव थाने से उप निरीक्षक मनोज चौधरी मौके पर पहुंचे और पंचनामा कार्रवाई की। इस घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। डॉक्टर अहफाज अख्तर ने बताया कि मेघलाल की हालत नाजुक बनी हुई है।

ग्रामीणों का कहना है कि अगर बिजली विभाग ने समय रहते कार्रवाई की होती तो इस हादसे को टाला जा सकता था।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version