धनबाद | 23 अप्रैल 2025कश्मीर के प्रमुख पर्यटन स्थल पहलगाम में हुए भीषण आतंकवादी हमले, जिसमें 26 निर्दोष पर्यटकों की जान गई, के विरोध में मास्टर सोबरन मांझी स्टेट लाइब्रेरी, गोल्फ ग्राउंड के विद्यार्थियों ने बुधवार की संध्या कैंडल मार्च निकालकर गहरा आक्रोश व्यक्त किया।
छात्रों का यह मार्च रणधीर वर्मा चौक पहुंचा, जहां हाथों में तख्तियां लिए उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि यह हमला पूरे देश को झकझोरने वाला है। “अब समय आ गया है कि आतंकवादियों और देशद्रोहियों को करारा जवाब दिया जाए,” – एक छात्र ने कहा। इस मौके पर विद्यार्थियों ने देश की एकता और शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा।
कैंडल मार्च में आकाश मंडल, सीमा कुमारी, रोहित सिंह, सचिन, अमित, दयाल, उमेश, अभिषेक, मनोज, विवेक समेत सैकड़ों छात्र-छात्राएं शामिल थे। सभी ने आतंक के खिलाफ एकजुटता दिखाते हुए देशहित में कठोर कदम उठाने की मांग की।यह कैंडल मार्च न सिर्फ श्रद्धांजलि था, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ एक दृढ़ संकल्प भी।
