Homeउत्तर प्रदेशगाजीपुर के युवा ने विकसित भारत युवा-संसद में दिखाया दम: छात्र...

गाजीपुर के युवा ने विकसित भारत युवा-संसद में दिखाया दम: छात्र अनुराग ने लखनऊ में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में किया प्रतिनिधित्व – Ghazipur News


कृपा कृष्ण ‘केके’ | गाजीपुर2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गाजीपुर के युवा ने विकसित भारत युवा-संसद में दिखा दम।

गाजीपुर के मनिहारी ब्लॉक के यूसुफ़पुर (खड़वा) गांव के अनुराग ठठेरा ने विकसित भारत युवा संसद 2025 में जनपद का प्रतिनिधित्व किया। यह कार्यक्रम विधान सभा भवन, लखनऊ में आयोजित किया गया था।

अनुराग की यह सफलता कई चरणों से होकर गुजरी। पहले उन्होंने वीडियो स्क्रीनिंग के माध्यम से जिलास्तरीय प्रतियोगिता के लिए अर्हता प्राप्त की। फिर 24 मार्च को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर में आयोजित प्रतियोगिता में सफलता हासिल की। इस प्रतियोगिता में जौनपुर, गाजीपुर और अमेठी के युवाओं ने हिस्सा लिया था।

अनुराग वर्तमान में दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक कर रहे हैं। उन्होंने खाकी बाबा सिद्धार्थ इंटर कॉलेज से विद्यालयी शिक्षा प्राप्त की है। राजेश ठठेरा के पुत्र और मुकेश ठठेरा के भतीजे अनुराग की इस उपलब्धि पर परिवार और जिले में खुशी का माहौल है। उनके परिजनों, मित्रों और अध्यापकों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version