Homeहरियाणागाने बैन पर हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में बवाल मचा: मासूम शर्मा...

गाने बैन पर हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में बवाल मचा: मासूम शर्मा के समर्थन में उतरे KD, फैंस ने रोहतकिया-हुड्‌डा के गानों पर सरकार से पूछे सवाल – Jind News


हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा, अमित सैनी रोहतकिया, अजय हुड्डा और कुलबीर दनौदा।

हरियाणा सरकार ने गन कल्चर-बदमाशी बढ़ाने की बात कहकर हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा, अंकित बालियान और नरेंद्र भगाना के 5 गाने बैन कर दिए। सिंगर मासूम शर्मा के सबसे ज्यादा 3 गाने बैन किए गए। इसको लेकर अब हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में बवाल मच गया है। पहले स

.

अब सिंगर कुलबीर धनौदा (KD) भी उनके समर्थन में उतर आए। केडी ने तो इशारों में इसे साजिश तक करार दे दिया। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी अमित रोहतकिया, अजय हुड्‌डा, हेमंत फौजदार समेत कई सिंगरों के नाम लिखकर सरकार से सवाल पूछे जा रहे हैं कि इनके बदमाशी-गन वाले गाने बैन क्यों नहीं हुए।

सोशल मीडिया पर भी ‘आई सपोर्ट मासूम शर्मा’ के नाम से हैशटैग चलाया जा रहा है। हालांकि सरकार की तरफ से अभी इसको लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

गाने बैन करने का फैसला कैसे हुआ 2 महीने पहले CM नायब सैनी ने करनाल में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर रिव्यू किया था। जिसमें यह बात सामने आई कि हरियाणवी सिंगर बदमाशी और गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गाने गा रहे हैं। जिससे युवा अपराध की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। CM ने पुलिस को कहा था कि वे गन कल्चर और नशे को बढ़ावा देने वाले गानों पर निगरानी रखें। जींद के SP राजेश कुमार के मुताबिक सरकार के आदेश के बाद इन पुलिस ने गानों की जांच शुरू कर दी थी।

सरकार ने कौन से 5 गाने बैन किए…

ट्यूशन बदमाशी का गाना 2022 में रिलीज हुआ था, ये गाना मासूम शर्मा और मनीषा शर्मा ने गाया था।

2025 में रिलीज हुआ गाना ’60 मुकदमे’ भी मासूम शर्मा ने गया था इस गाने में उनके साथ शिवा चौधरी ने काम किया था।

मासूम शर्मा का ‘खटोला-2’ गाना भी 2025 में ही रिलीज हुआ है, ये गाना काफी हिट हुआ था।

अंकित बालियान का गाना ‘भरी कोर्ट में गोली मारेंगे’ 15 फरवरी 2023 में रिलीज हुआ था।

नरेंद्र भगाना का गाना ‘भाई तेरा गुंडा से’ 26 फरवरी 2023 में रिलीज हुआ था। (यह शॉट भगाना के मेहंदी गाने से लिया गया है)

गाने बैन करने पर सिंगर मासूम शर्मा की 4 अहम बातें…

1. भाभियों-बहुओं, अश्लीलता वाले गानों पर कार्रवाई क्यों नहीं मासूम शर्मा ने एक वीडियो जारी कर कहा- मेरे गानों को तो बदमाशी का गाना बोलकर हटवाया जा रहा है जबकि कुछ कलाकार फोक बताकर अश्लीलता परोस रहे हैं, उन पर भी तो रोक लगे। भाभियों, बहुओं, लड़कियों पर जो कलाकार गाने बना रहे हैं, उनसे भी तो समाज पर दुष्प्रभाव पड़ता है। कितने ही डबल मीनिंग गाने चल रहे हैं।

2. पंजाबी गाने भी बैन करे सरकार, पेट पर लात न मारे अगर हरियाणवी गाने बैन कर देंगे तो यूथ पंजाबी गाने सुनेगी। सरकार को पंजाबी समेत दूसरे गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गाने भी बैन करने चाहिए। केवल हरियाणवी कलाकारों के पेट पर लात नहीं मारनी चाहिए।

3. सरकार में बैठे गंदे लोग गाने डिलीट करा रहे सरकार में बैठे कुछ गंदे लोग उसके कुछ गाने डिलीट करवाकर सरकार को गुमराह कर रहे हैं। CM और IAS अधिकारी को इतनी फुर्सत नहीं है कि वह एक-एक गाना छांटे।

4. क्या सरकार शूटिंग से जुड़े लोगों को रोजगार देगी जब गाने की शूटिंग होती है तो 100 से ज्यादा लोगों को काम मिलता है। इन्हें प्रतिदिन 800 से 1000 रुपए का मेहनताना मिलता है। अगर उनका काम बंद हो गया तो क्या सरकार इन लोगों को रोजगार दे देगी। सरकार बिना भेदभाव काम करे तो मैं भी बदमाशी के गाने छोड़ भजन तक गाने लगूंगा।

मासूम शर्मा ने सरकार में किस अफसर की बात की? मासूम शर्मा ने अपने बयान में किसी का नाम नहीं लिया। हालांकि मासूम शर्मा का 2018 का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह एक अन्य हरियाणवी सिंगर पर आरोप लगा रहे हैं। यह सिंगर अभी सरकार में महत्वपूर्ण पद पर हैं। यही वजह है कि मासूम ने पब्लिसिटी सैल के अधिकारी पर पर सवाल उठाए हैं।

मासूम की कॉल रिकॉर्डिंग भी वायरल हुई गाने बैन करने के बीच मासूम शर्मा की एक कॉल रिकॉर्डिंग भी वायरल हुई है। जिसमें वह किसी दूसरे सिंगर से बात कर रहे हैं। इस दौरान दूसरा सिंगर इस बात को लेकर टेंशन में है कि कहीं उसके गाने भी बैन न कर दिए जाएं।

मासूम शर्मा के समर्थन में सिंगर KD ने क्या कहा? सिंगर केडी ने सोशल मीडिया पर लिखा- समाज सुधार के लिए सरकार और प्रशासन द्वारा की गई हर पहल का स्वागत है, अगर वो पहल किसी षड़यंत्र का शिकार न हो। बात समाज सुधारने की हुई थी, निजी रंजिश निकालने की नहीं। आई सपोर्ट मासूम शर्मा।

रेपर केडी की फाइल फोटो।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version