Homeदेशगुजरात में 1800 करोड़ की 300 किलो ड्रग्स जब्त:पाकिस्तानी बोट में सवार...

गुजरात में 1800 करोड़ की 300 किलो ड्रग्स जब्त:पाकिस्तानी बोट में सवार तस्करों ने समुद्र में फेंकी; पोबंदर से 190 किमी दूर समुद्र में पकड़ी




गुजरात में 300 किलो ड्रग्स जब्त हुई है, जिसकी कीमत करीब 1,800 करोड़ रुपए बताई जा रही है। जब्त ड्रग्स मेथामफेटामीन हो सकता है। गुजरात एंटी-टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) और कोस्ट गार्ड ने पोरबंदर से 190 किमी दूर अरब सागर के समुद्र में 12-13 अप्रैल की रात ड्रग्स को पकड़ा है। इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) ने ऑपरेशन के लिए अपने जहाज और विमान तैनात किए थे। जैसे ही संदिग्ध पाकिस्तानी बोट को रोका गया, उसमें सवार तस्करों ने ड्रग्स को समुद्र में फेंक दिया। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (IMBL) को पार करके भाग गए। बाद में कोस्ट गार्ड ने पानी से ड्रग्स बरामद किया। गौरतलब है कि गुजरात अब ड्रग्स तस्करी का अहम रूट बनता जा रहा है। पिछले साल अप्रैल 2024 में भी ICG ने पोरबंदर के पास 86 किलो ड्रग्स (600 करोड़ की कीमत) पकड़े थे। फरवरी 2024 में नौसेना और NCB ने 3300 किलो ड्रग्स जब्त किए थे, जिनकी कीमत 1300 से 2000 करोड़ रुपए थी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version