गोरे लाल अहिरवार को पुलिस ने 2 किलो से अधिक गांजे के साथ पकड़ा है।
ग्वालियर में चेकिंग के दौरान महाराजपुरा थाना पुलिस ने एक तस्कर को एमिटी यूनिवर्सिटी चौराहे से गिरफ्तार किया है। तस्कर के कब्जे से पुलिस को 2 किलो से अधिक गांजा बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर इ
.
ग्वालियर के महाराजपुरा थाना प्रभारी धर्मेंद्र यादव ने बताया
सूचना मिली थी कि एक तस्कर गांजा लेकर आने वाला है। इसका पता चलते ही एसआई मुकेश शर्मा सहित थाने के अन्य बल को कार्रवाई के लिए पहुंचाया गया था। कार्रवाई करने पहुंची पुलिस टीम ने एमिटी चौराहे के पास चेकिंग पॉइंट लगाकर तस्कर की तलाश शुरू की, तभी सामने से एक युवक पैदल आता हुआ दिखाई दिया जिसके हाथ में एक थैला था।
पुलिस के पास जब युवक पहुंचा तो उसे रोककर पुलिस ने पूछताछ की तो वह घबराने लगा। शंका होते ही पुलिस ने उसके थैले को खोलकर चेक किया तो पता चला कि उसमें गांजा भरा था।
गांजा बरामद होते ही पुलिस ने संदेही युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना नाम गोरे लाल पुत्र लल्लू अहिरवार निवासी भदौरिया ग्राउंड के पास रहने वाले के रूप में हुई। फिलहाल पुलिस में पकड़े गए तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
कहां से लाता और किसे खपाता, पुलिस करेगी पूछताछ
अब पुलिस पकड़े गए तस्कर से पूछताछ कर पता लगाएगी कि वह गांजे की खेप कहां से लेकर आता था और कहां पर खपाता है, जिससे उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर सके।
बरामद गांजे की जानकारी जुटाने में जुटी पुलिस
जानकारी देते हुए सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया कि एक तस्कर को गांजे की खेप के साथ महाराजपुरा थाना पुलिस ने एमिटी चौराहे के पास से पकड़ा है। पकड़े गए तस्कर से बरामद किए गए गांजे संबंध में पूछताछ की जा रही है।