Homeछत्तीसगढघर में अलाव जलाकर बैठा बुजुर्ग जिंदा जला: जगदलपुर में आधा...

घर में अलाव जलाकर बैठा बुजुर्ग जिंदा जला: जगदलपुर में आधा शरीर जलकर खाक, सिर्फ पैर बचे, धुआं उठने पर पड़ोसियों को हुई जानकारी – Chhattisgarh News


आग लगने से बुजुर्ग की जिंदा जलकर मौत हो गई।

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक बुजुर्ग घर में ही जिंदा जल गया है। बताया जा रहा है कि, वो अलाव जलाकर बैठा था। जिससे पहले आग उसके कपड़े पर लगी, फिर आधा शरीर जलकर खाक हो गया। उसके घुटने से नीचे पैर का कुछ हिस्सा ही बचा है। मामला बोधघाट थाना क्षेत्र का है।

.

दरअसल, बुजुर्ग शिव शंकर यादव (64) जगदलपुर के गंगानगर वार्ड क्रमांक-23 के रहने वाले थे। घर पर अकेले रहते थे। रविवार को उन्होंने अपने घर पर अलाव जलाकर रखा था। वे शॉल भी ओढ़े थे। इस दौरान अचानक उनके कपड़े में आग लग गई। जिससे उनका शरीर जल गया। वे बेसुध होकर नीचे गिर गए।

अलाव जलाकर बैठे बुजुर्ग की जलने से मौत हो गई।

धुआं उठने पर लोगों को हुई जानकारी

इस हादसे में उनका शरीर जल गया। आग की लपटें इतनी थी कि आस-पास में रखा सामान भी जल गया। जिसके बाद आग की लपटें फैली और घर से धुआं उठने लगा। वहीं, आस-पास के लोगों ने जब धुआं देखा तो तत्काल मौके पर पहुंचे।

शव का किया गया अंतिम संस्कार

पार्षद राजेश रॉय ने कहा कि, वार्ड के लोग मौके पर पहुंचे थे। दरवाजा खुला हुआ था। शरीर आधा जल चुका था। बुजुर्ग घर पर अकेले रहते थे। उनके शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। इधर, पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।

…………………………………….

इससे संबंधित यह खबर भी पढ़िए…

पेट्रोल-डीजल से भरे टैंकर में लगी आग..जिंदा जले 3 लोग: बलौदाबाजार में कोयला लोड हाइवा से टक्कर; ड्राइवर-हेल्पर और लिफ्ट लेने वाली की भी मौत

बलौदाबाजार जिले में पेट्रोल-डीजल से भरा टैंकर कोयला लोड हाइवा से टकरा गया। हादसे में 3 लोग जिंदा जल गए।

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में शनिवार देर रात पेट्रोल-डीजल से भरा टैंकर कोयला लोड हाइवा से टकरा गया। हादसे के बाद टैंकर में आग लग गई। इसमें ड्राइवर और हेल्पर के साथ लिफ्ट लेने वाला युवक भी जिंदा जल गया।मामला पलारी थाना इलाके का है। पढ़ें पूरी खबर…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version