Homeराज्य-शहरचंडीगढ़ के पुलिस थानों की बढ़ाई गई सुरक्षा: मिल रहीं थीं...

चंडीगढ़ के पुलिस थानों की बढ़ाई गई सुरक्षा: मिल रहीं थीं उड़ाने की धमकी, कुछ धमाकों के बाद पुलिस आई थी हरकत में – Chandigarh News


चंडीगढ़ के सेक्टर 31 के थाने के आगे पड़े बैरिकेड।

चंडीगढ़ पुलिस को पिछले कुछ समय से मिल रही धमकियों में बढोतरी होने और थानों के आसपास हो रहे धमाकों के बाद पुलिस सतर्क हो गई है। इसलिए जिन तीन थानों को धमकी मिली थी उनके अलावा भी लगभग सभी थानों को सुरक्षित बनाने के लिए बैरिकेड का सहारा लिया जा रहा है।

.

सेक्टर 31 के थाने का वीरवार को एक बाहरी चित्र।

सेक्टर 31 में लगते हैं पूरी रात बैरिकेड

चंडीगढ़ के थाना 31 के बाहर लगे बैरिकेड रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक लगाए जाते हैं जबकि ट्रैफिक पुलिस लाइन सेक्टर 29 के बैरिकेड दिन रात लगे रहते हैं। ट्रैफिक पुलिस लाइन के डीएसपी श्री प्रकाश ने कहा कि यहां पर पार्किंग की समस्या तो पहले से ही थी, उस पर से लोग यहां वहां अपने वाहन खड़े कर रहे थे, इसके अलावा युवा बाइकर भी यहां से तेजी से निकलते थे। उन्होंने बताया कि एक दो बार तो उन्होंने भी बाइक सवारों को गिरते देखा, इसके अलावा थानों को मिली धमकी को भी एक कारण मान कर यहां पर ये बैरिकेड लगाए गए हैं।

कुछ समय पहले मिली धमकियां और हुए थे धमाके भी

कुछ समय से चंडीगढ पुलिस को यहां के प्रमुख थानों और घूमने की जगह को उड़ाने की धमकियां मेल के जरिए मिल रहीं थीं। इसके बाद सेक्टर 26 के थाने से कुछ कदमों की दूरी पर दो रेस्टोरेंट के बाहर भी धमाके होने से पुलिस प्रशासन हिल गया था। इसके बाद से ही यहां पर सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं।

कुछ पुलिस वालों ने बताया कि पुलिस सबकी सुरक्षा के लिए है, पुलिस को भी तो सुरक्षा और जीवनरक्षा का अधिकार है। इसलिए यह कदम समाज और पुलिस कर्मियों के लिए जरूरी है। इससे अपराध पर नकेल कसी जा सकेगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version