कानपुर चकेरी के देवीगंज में संदिग्ध परीस्थितियों में इंटर की छात्रा लापता हो गई। छात्रा की नानी ने उसके साथ कोचिंग में पढ़ने वाले तीन छात्रों पर अपहरण कर ले जाने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
.
चकेरी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके शुरू की तलाश
चकेरी के देवीगंज निवासी पीड़िता के अनुसार उनकी 16 साल की नातिन इंटर की छात्रा है। पीड़िता ने बताया कि उनकी नातिन करीब 13 साल से उनके साथ ही रहती है। साथ ही वह गांधीग्राम में कोचिंग पढ़ती है। महिला ने बताया कि बीती 11 अप्रैल को तड़के करीब चार बजे नातिन अपना स्कूली बैग और पीड़िता को मोबाइल लेकर चली गई। उसके बाद किशोरी के न मिलने पर उसकी तलाश शुरू की गई। लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।
महिला ने बताया कि उन्होंने नातिक की कोचिंग में जाकर भी पता किया। जहां पर उन्हें नातिन के साथ पढ़ने वाले तीन छात्रों पर संदेह हुआ। इस पर उन्होंने चकेरी थाने में छात्रों पर अपहरण का आरोप लगाकर शिकायत की। थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि तहरीर पर अपहरण का मामला दर्ज कर किशाेरी की तलाश की जा रही है।