Homeराज्य-शहरचलती पैसेंजर ट्रेन से अलग हुआ इंजन: जावरा-बड़ायला चौरासी के बीच...

चलती पैसेंजर ट्रेन से अलग हुआ इंजन: जावरा-बड़ायला चौरासी के बीच की घटना; घबराकर पटरी किनारे खड़े हुए यात्री – Ratlam News


कपलिंग टूटने से ट्रेन स्टेशन पर खड़ी हो गई।

रतलाम रेल मंडल के बड़ायला चौरासी स्टेशन पर चित्तौड़गढ़ जा रही डेमू ट्रेन की कपलिंग टूटने से ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। ट्रेन का इंजन निकल कर आगे चला गया। ट्रेन का आधा हिस्सा स्टेशन से पार हो गया था, उस समय यह घटना घटी। अचानक से हुए घटनाक्रम से यात्रिय

.

जानकारी के अनुसार, रतलाम-चित्तौड़गढ़ डेमू ट्रेन रतलाम से सोमवार सुबह 10 बजे रवाना हुई थी, जिसका 11 बजे जावरा पहुंचने का टाइम था। इसके पहले सुबह 10.30 बजे ट्रेन बड़ायला चौरासी स्टेशन से रवाना हुई।

अचानक से कपलिंग टूटने से इंजन आगे चला गया। ट्रेन स्टेशन पर ही खड़ी हो गई। एकदम हुए घटनाक्रम से रेल यात्री घबरा गए। ट्रेन से उतर कर बाहर प्लेटफॉर्म पर तो कुछ पटरियों के किनारे खड़े हो गए।

डेमू ट्रेन से निकला इंजन।

जावरा से बुलाया दूसरा इंजन

स्थानीय लोगों ने बताया कि डेमू ट्रेन का इंजन खराब होने के कारण अतिरिक्त इंजन जोड़ कर ट्रेन को चलाया जा रहा था। घटना की सूचना रतलाम रेलवे कंट्रोल को दी गई। इसके बाद स्टेशन मास्टर योगेश यादव समेत अन्य स्थानीय रेल अमला मौके पर पहुंचा।

इसके बाद जावरा से दूसरा इंजन बुलवाया गया, ट्रेन से अलग हुए इंजन को पहले रेलवे ट्रैक से हटाकर स्टेशन के अन्य ट्रैक पर खड़ा किया। इसके बाद जावरा से आए इंजन से ट्रेन को करीब 11:50 बजे रवाना किया।

बड़ायला चौरासी स्टेशन पर खड़ी ट्रेन।

बडायला चौरासी स्टेशन मास्टर योगेश यादव ने बताया-

तकनीकी खराबी के कारण कपलिंग टूटने से इंजन ट्रेन से अलग हो गया। दूसरा इंजन बुलवाकर ट्रेन को एक घंटे में रवाना किया।

कोई जनहानि नहीं

वहीं रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि कपलिंग टूटने से इंजन अलग हुआ है। किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। जांच के आदेश दिए है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version