Homeउत्तर प्रदेशपहले दिन हाईस्कूल की हिंदी की परीक्षा: 20,582 छात्रों ने दी...

पहले दिन हाईस्कूल की हिंदी की परीक्षा: 20,582 छात्रों ने दी परीक्षा, 1641 रहे अनुपस्थित; सीसीटीवी से हो रही निगरानी – Etawah News


उवैस चौधरी, इटावा3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

परीक्षा कक्ष के लिए लगी लिस्ट में अपना रोल नंबर ढूंढते बच्चे और परिजन।

इटावा में यूपी बोर्ड की परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो गई हैं। पहले दिन हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित की गई। हाईस्कूल में पंजीकृत 22,279 परीक्षार्थियों में से 20,582 छात्रों ने परीक्षा दी। इनमें 11,196 लड़के और 9,386 लड़कियां शामिल हैं।

जिले में कुल 69 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सुबह साढ़े 8 बजे से शुरू हुई परीक्षा के लिए छात्र समय से पहले ही केंद्रों पर पहुंचने लगे थे। हाईस्कूल परीक्षा में 1,641 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की गई।

मुख्य द्वार में तलाशी परीक्षा की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मुख्य द्वार पर परीक्षार्थियों की तलाशी के बाद ही उन्हें अंदर प्रवेश दिया गया। केंद्रों पर पुलिस बल तैनात रहा। मोबाइल सहित किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को अंदर ले जाने की अनुमति नहीं थी। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में हिजाब पहनी छात्राओं को भी हिजाब उतारना पड़ा।

कंट्रोल रूम से रखी गई नजर परीक्षा की निगरानी के लिए सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम से सभी केंद्रों की निगरानी की जा रही है। कुल 113 डीवीआर के साथ लगभग 6,000 कैमरे लगाए गए हैं।

चेकिंग के बाद ही परीक्षा के लिए प्रवेश दिया गया।

सेक्टर-जोनल मजिस्ट्रेट तैनात रहे सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई और किसी भी परीक्षार्थी को नकल करते नहीं पाया गया। दोपहर 2 बजे से इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हुई, जिसमें 21,392 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version