Homeछत्तीसगढचारामा में घायल मिला जंगली भालू: दोनों पैरों में चोट, सड़क...

चारामा में घायल मिला जंगली भालू: दोनों पैरों में चोट, सड़क हादसे की आशंका; रायपुर जंगल सफारी भेजा गया – Kanker News


कांकेर जिले के चारामा वन परिक्षेत्र में एक जंगली भालू घायल अवस्था में मिला है। ग्राम मुड़खुसरा में सोमवार सुबह लकड़ी की तलाश में गए ग्रामीणों ने खेत में पड़े भालू को देखा। उन्होंने तुरंत वन विभाग को सूचना दी।

.

वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने देखा कि भालू चल फिर नहीं पा रहा है। जांच में पता चला कि भालू के सामने के दोनों पैरों में गंभीर चोट है। वन विभाग ने भालू के सड़क हादसे का शिकार होने की आशंका जताई है।

वन विभाग ने पशु चिकित्सकों से भालू का प्राथमिक उपचार कराया। बेहतर इलाज के लिए उसे रायपुर जंगल सफारी रेफर कर दिया गया है।

घायल भालू को बेहतर इलाज के लिए नया रायपुर के जंगल सफारी ले जाया गया

सड़क में दिखा था भालू

कांकेर जिले में बीते दिनों भालू सड़क पर नजर आया था। 10 मार्च को नेशनल हाईवे 30 पर रात करीब 10 बजे की यह घटना है। जहां माकड़ी रोड पर भालू दिखाई दिया। वहां से गुजर रहे लोगों ने भालू का वीडियो भी बनाया। पढ़ें पूरी खबर…

खाने की तलाश करते शहर में घुसा भालू

वहीं, 8 फरवरी को एक भालू खाने की तलाश में शहर में घुस आया था। भूख से बेहाल भालू एक मंदिर में नारियल तोड़कर खाते हुए दिखा इसके साथ ही घने पेड़ों के पीछे आराम करते भी देखने को मिला था। पढ़ें पूरी खबर…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version