सत्यवान कुंडू, प्रदेशाध्यक्ष, प्राइवेट स्कूल संघ।
हरियाणा के शिक्षा विभाग द्वारा चिराग योजना के तहत शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए जारी की गई सूची में कई गरीब छात्रों के नाम नहीं होने से विवाद खड़ा हो गया है। प्राइवेट स्कूल संघ ने इस मुद्दे पर कड़ी नाराजगी जताई है।
.
बरवाला में संघ के प्रदेश अध्यक्ष सत्यवान कुंडू के नेतृत्व में स्कूल संचालकों ने बताया कि सत्र 2023-24 में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के प्रमोट हुए छात्र वर्तमान में अगली कक्षा में पढ़ रहे हैं। साथ ही सत्र 2024-25 में कक्षा 4 से 8वीं तक के छात्र चिराग योजना के तहत शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।
50 से अधिक छात्रों के नाम गायब
शिक्षा निदेशालय ने जिला शिक्षा अधिकारियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए सूची भेजी थी। इस सूची में कुछ स्कूलों का एक भी छात्र शामिल नहीं है। कई स्कूलों के 50 से अधिक छात्रों के नाम गायब हैं। स्कूल संचालकों ने इसे विभाग की घोर लापरवाही बताया है।
जिला शिक्षा अधिकारियों से मिले स्कूल प्रतिनिधि
जब स्कूल प्रतिनिधि इन वंचित बच्चों का रिकॉर्ड लेकर ब्लॉक और जिला शिक्षा अधिकारियों से मिले, तो उन्होंने दस्तावेज सत्यापन से मना कर दिया। अधिकारियों का कहना था कि निदेशालय की सूची में नाम न होने के कारण वे सत्यापन नहीं कर सकते।
प्राइवेट स्कूल संघ ने की मांग
प्राइवेट स्कूल संघ ने सरकार और शिक्षा निदेशक से मांग की है कि वंचित छात्रों को भी चिराग योजना की सूची में शामिल किया जाए। साथ ही उनके दस्तावेजों का सत्यापन कर स्कूलों को उनकी राशि दी जाए।