ICC Champions Trophy 2025: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तारीख नजदीक आ रही है। अगले महीने यानी 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होगा जो हाईब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान और दुबई में खेली जाएगी। भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। वहीं, बाकी टीमें भारत के खिलाफ मुकाबलों को छोड़कर अपने सभी मैच पाकिस्तान में खेलेंगी। टूर्नामेंट को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान के अलावा बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को रखा गया है जबकि ग्रुप-बी में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड को रखा गया है। भारतीय टीम 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में अपने अभियान का आगाज करेगी। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान करने की आखिरी तारीख 12 जनवरी है। इंग्लैंड को छोड़कर किसी ने भी अब तक अपनी टीम की घोषणा नहीं की है। हालांकि अगले 2 दिनों में सभी टीमों के सामने आने की उम्मीद है।
रोहित और विराट का दिखेगा जलवा
चैंपियंस ट्रॉफी की टीम को लेकर भारतीय फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा को मिलने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है जबकि विराट कोहली का खेलना भी लगभग तय माना जा रहा है। दोनों स्टार बल्लेबाज भले ही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके लेकिन वनडे में कई सालों से टीम इंडिया की बल्लेबाजी की रीढ़ बने हुए हैं। ऐसे में दोनों ही बल्लेबाजों से आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में जबरदस्त प्रदर्शन की उम्मीद है। विराट कोहली ने पहली बार 2009 चैंपियंस ट्रॉफी में शिरकत की थी और तब से वह 3 चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा ले चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 500 से ज्यादा रन आ चुके हैं।
16 साल से कोहली को इंतजार
विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 13 मैच खेले हैं और 88.16 के औसत से 529 रन बनाए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में कोहली का रिकॉर्ड तो शानदार है लेकिन एक कारनामा ऐसा है जो वह पिछले 16 साल से इस टूर्नामेंट में डेब्यू के बाद से नहीं कर सके हैं। जी हां, कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में 5 अर्धशतक जड़े हैं लेकिन आज तक अपनी पारी को 3 डिजिट यानी सैकड़ें में तब्दील नहीं कर सके हैं। 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में कोहली के पास शतक जड़ने का शानदार मौका था लेकिन वह 4 रन से चूक गए। बांग्लादेश के खिलाफ उस सेमीफाइनल मैच में वह 96 रन बनाकर नाबाद लौटे थे।
यह भी पढ़ें:
SA20: पहले ही मैच में 28 साल के खिलाड़ी ने मचाया तहलका, मलिंगा-बुमराह के खास क्लब में मारी एंट्री
इंग्लैंड के खिलाफ धाकड़ बल्लेबाज को नहीं मिलेगा मौका, सीधे चैंपियंस ट्रॉफी में होगी एंट्री?
Latest Cricket News