Homeझारखंडचुटूपालू घाटी में गैस टैंकर पलटा, 4KM लंबा जाम: गनीमत रही...

चुटूपालू घाटी में गैस टैंकर पलटा, 4KM लंबा जाम: गनीमत रही गैस लीक नहीं हुई, ड्राइवर-खलासी को मामूली चोटें – Ramgarh (Jharkhand) News


रामगढ़ में शुक्रवार को एक बड़ी घटना टल गई। यहां चूटूपालू घाटी में एलपीजी (लिक्विड पेट्रोलियम गैस) लोडेड टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना में ड्राइवर-खलासी को मामूली चोटें आई हैं। गनीमत रही कि टैंकर से गैस लीक नहीं हुई वरना बड़ी घटना हो सकती थी।

.

इधर, इस हादसे की वजह से घाटी में एक रूट पर करीब चार किलोमीटर लंबा जाम लग गया। छह साल पहले भी घाटी में गैस का एक टैंकर पलट गया था। उस वक्त गैस का रिसाव होने लगा था। इस घटना में घाटी पूरी तरह से जाम हो गई थी।

गैस टैंकर काठमांडू जा रहा था।

डिवाइडर से टकराकर पलट गया

गैस टैंकर रांची से हजारीबाग की ओर जा रहा था। इसी बीच टैंकर घाटी में अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया। इसके बाद घाटी में एक साइड से वाहनों की कतार लगनी शुरू हो गई। इससे लंबा जाम लग गया।

टैंकर पलटने से एक रूट ब्लॉक होने की वजह से वाहनों की लंबी कतार लग गई।

गैस टैंकर को हाइड्रा और फायर ब्रिगेड की मदद से हटाया

टैंकर के ड्राइवर ने बताया कि एक ट्रेलर ने गाड़ी में पीछे से टक्कर मारी। इससे टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर में ज्वलनशील पदार्थ एलपीजी है। इसे काठमांडू ले जाया जा रहा है। हादसे के बाद तत्काल रामगढ़ थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।

गैस टैंकर के पलटने से घाटी के एक साइड का रास्ता को पूरी तरह से बंद हो गया। पुलिस ने दूसरे साइड के रास्ते से गाड़ियों का आवागमन शुरू करवाया। गैस टैंकर को हाइड्रा और फायर ब्रिगेड की मदद से घाटी से हटाया गया।

ये भी पढ़िए

गैस सिलेंडर लोडेड ट्रक में लगी आग:दुमका-साहेबगंज हाईवे पर हाइवा से टक्कर में हुई घटना, ट्रक चालक झुलसा

दुमका के गोपीकंदर थाना क्षेत्र स्थित कुश्चियरा गांव के पास एलपीजी गैस सिलेंडर से भरे ट्रक और एक हाइवा की आमने-सामने टक्कर हुई थी।

झारखंड में गुरुवार की रात दुमका-साहेबगंज हाईवे पर हाइवा और रसोई गैस सिलेंडर लदे ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे में ट्रक में आग लग गई और ड्राइवर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से आग पर फौरन काबू पा लिया गया वरना बड़ी घटना हो सकती थी। हादसा पाकुड़ और दुमका के बॉर्डर पर हुआ। पढ़िए पूरी खबर…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version