.
रिचुघुटा रेलवे स्टेशन के पास 6 साल का छात्र कृष्ण कुमार सोमवार को बेहोशी की हालत में मिला। वह खरचा गांव के एक प्राइवेट स्कूल के छात्रावास में रहकर कक्षा एक की पढ़ाई कर रहा था। छात्र के पिता मनोज सिंह ने बताया कि उन्होंने बेटे का नामांकन आदर्श शिशु विद्या मंदिर खरचा में कराया था।
रविवार को उसे छात्रावास में छोड़कर घर लौट गए थे। सोमवार सुबह उन्हें फोन पर सूचना मिली कि कृष्ण कुमार छात्रावास में नहीं है। थोड़ी देर बाद बताया गया कि वह रेलवे लाइन के किनारे मिला है। इसके बाद युवा समाजसेवी विशाल चंद्र साहू ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे रिम्स रेफर कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार उसे सिर में चोट आई है। विद्यालय संचालक प्रकाश कुमार ने बताया कि कृष्ण कुमार का नामांकन एक दिन पहले ही हुआ था। उसके पिता उसे अपनी बहन के घर खरचा में छोड़कर गए थे। हालांकि, ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल में कक्षा 1 से 5 तक की पढ़ाई होती है, लेकिन छात्रावास में सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है। बच्चे बिना रोक-टोक कहीं भी चले जाते हैं। इससे पहले भी यहां ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं।