भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव ने तीर्थ यात्रियों को तिलक लगाकर शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत सोमवार को छिंदवाड़ा से वाराणसी और अयोध्या के लिए विशेष ट्रेन को रवाना किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर तीर्थयात्रियों को दुपट्टा पहनाकर और तिलक लगाकर उन्हें शुभकामनाएं दीं।
.
यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों को निःशुल्क यात्रा, भोजन और अन्य आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने कहा कि यह योजना वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे उन्हें धार्मिक स्थलों के दर्शन का अवसर मिल रहा है।
तीर्थयात्रियों में खुशी और उत्साह
यात्रा पर जाने वाले वरिष्ठ नागरिकों में भारी उत्साह देखा गया। उन्होंने सरकार द्वारा दी जा रही इस सुविधा के लिए आभार व्यक्त किया और खुशी जताई कि उन्हें भगवान श्रीराम और काशी विश्वनाथ के दर्शन का अवसर मिल रहा है।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर तीर्थयात्रियों को रवाना किया।
रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। इनमें रेलवे मंडल सदस्य सत्येंद्र ठाकुर, जिला मीडिया प्रभारी संदीप सिंह चौहान, जिला मंत्री अरुण चंदेल, राकेश माइकल पहाड़े, दीपू साहू और अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की विशेषताएं
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क ट्रेन यात्रा, भोजन, आवास और स्थानीय परिवहन की सुविधा दी जाती है। योजना का लाभ लेने के लिए पात्र नागरिकों को पहले से आवेदन करना होता है, जिसके बाद चयनित यात्रियों को तीर्थ यात्रा का अवसर मिलता है।
नगरवासियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह योजना वरिष्ठ नागरिकों के लिए आस्था और श्रद्धा का सुनहरा अवसर है, जिससे वे अपने धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकेंगे।