जबलपुर में एक महिला ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर ससुराल वालों को लाखों रुपए का चूना लगा दिया। इतना ही नहीं उसने अपने घर में असली सोने के जेवर गायब कर उनकी जगह नकली रख दिए। ससुरालों वालों की शिकायत पर जबलपुर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर करीब 460 ग्
.
जांच के दौरान पता चला कि युवती ने उन पैसों से अपने बॉयफ्रेंड के लिए लग्जरी कार खरीदी थी। कुछ पैसे उसके मकान बनवाने में लगा दिए थे। खास बात यह है कि महिला ने इस पूरी ठगी को इसलिए अंजाम दिया कि उसे अपने बॉयफ्रेंड का एहसान चुकाना था। पढ़िए पूरी रिपोर्ट…
पुलिस ने पूजा और आकाश नेमा के पास से गहने बरामद कर लिए हैं।
पति बोला- ऐसा खेल रचा कि 38 लाख देने पड़े
जबलपुर के राइट टाउन के रहने वाले आदित्य मिश्रा ने 20 फरवरी 2025 को मदन महल थाने में पत्नी पूजा दुबे और उसके बॉयफ्रेंड आकाश नेमा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। बताया कि दोनों ने सरकारी नौकरी के नाम पर ऐसा खेल रचा कि न चाहते हुए भी 38 लाख रुपए देने पड़े।
पूजा ने अपने ससुराल वालों पर दबाव बनाया कि उसे नौकरी करनी है जो कि शिक्षा विभाग में लग रही है। पूजा ने पति आदित्य की पटवारी की नौकरी लगवाने के लिए भी पैसे ससुराल वालों से लेकर आकाश नेमा को दिए थे। कहा था कि इसकी भोपाल में बड़े अधिकारियों और मंत्री से पहचान है। दोनों की नौकरी आसानी से लगवा देगा। न चाहते हुए भी आदित्य ने नौकरी के नाम पर उसे रुपए दे दिए।
बॉयफ्रेंड को कहती थी मुंहबोला भाई
सिवनी जिले के धूमा में रहने वाले रूद्र प्रताप मिश्रा जबलपुर में राजस्व निरीक्षक के पद से रिटायर्ड हुए थे। 2021 में उन्होंने इकलौते बेटे आदित्य मिश्रा की शादी नरसिंहपुर निवासी पूजा दुबे से कराई। शादी के कुछ माह तक सबकुछ ठीक था। इसके बाद पूजा के बॉयफ्रेंड आकाश नेमा का घर आना-जाना शुरू हो गया।
पूजा उसे अपना मुंहबोला भाई बताती थी। पूजा ने पति और ससुर को बताया कि उसे सरकारी नौकरी करनी है और आकाश की अधिकारियों से अच्छी पहचान है। वह उसकी शिक्षा विभाग में नौकरी लगवा देगा। इतना ही नहीं पति आदित्य की भी पटवारी की नौकरी लगवाने की बात आकाश ने कही है। हालांकि, ससुर रूद्र प्रताप ने पैसे देने से मना कर दिया। इसके बाद पूजा ने पति आदित्य को मना लिया।
आदित्य ने पिता को बिना बताए 17 अगस्त 2022 से लेकर 7 जुलाई 2024 तक आकाश नेमा के खाते में 38 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। इस बीच आकाश का आदित्य के घर पर लगातार आना-जाना बना रहा। आकाश ने आदित्य को कुछ फोटोग्राफ दिखाते हुए बताया कि इन सभी की शासकीय विभाग में उसने नौकरी लगवाई है।
पूजा ने पति के पैसे से अपने बॉयफ्रेंड को एक 17 लाख की कार दिलाई थी।
ऐसे पता चली लुटेरी बहू की करतूत
नवंबर 2024 में रूद्र प्रताप को किसी काम के लिए गोल्ड लोन लेना था। वे पत्नी के जेवरात लेकर एसबीआई बैंक पहुंचे। चेक करने पर पता चला कि यह सोना नकली है। इतना सुनते ही रूद्र प्रताप के होश उड़ गए वे तुरंत घर आए और बहू पूजा से उसके जेवर मांगे। बहू ने आनाकानी करते हुए कहा कि जेवर मायके में रखे हुए हैं। आदित्य ने अपने ससुर राजेंद्र दुबे को इस पूरे मामले की जानकारी दी तो वह भी जबलपुर पहुंच गए, विवाद न बढ़े इसलिए पूजा को पिता के साथ नरसिंहपुर भेज दिया। आदित्य ने पिता रुद्र प्रताप को बताया कि पूजा ने नौकरी के नाम पर उससे अभी तक 38 लाख रुपए लिए हैं। इसके बाद पिता-पुत्र ने अपने साथ हुए धोखे की शिकायत मदन महल थाने में दर्ज करवाई थी।
मास्टरमाइंड पूजा की थी चाल
आदित्य से शादी करने के बाद से ही पूजा ने अपना दिमाग चलाना शुरू कर दिया था। एक तरफ उसने सरकारी नौकरी के नाम पर पति आदित्य से धीरे-धीरे कर लाखों रुपए ऐंठ लिए, तो दूसरी वह घर पर रखे सोने के जेवरात पर भी नजर गड़ाए हुए थी।
पूजा ने घर पर रखे असली जेवरात की फोटो लेकर आकाश को भेजी थी। दोनों ने मिलकर हूबहू वैसे ही नकली जेवरात बनाए जो कि घर पर रखे थे, इसके लिए दोनों ने इंदौर और मुंबई के उन कारीगरों से संपर्क किया जो कि नकली जेवरात बनाते हैं।
आकाश ने 10 हजार रुपए खर्च करके नकली जेवरात बनाकर पूजा को दिए। जिसे उसने घर पर रखकर असली जेवरात गायब कर दिए। इस खेल की मास्टरमाइंड पूजा थी। जैसा उसका प्लान था, सब कुछ वैसा ही हुआ था। जब कभी भी आदित्य और उसके पिता रुद्र प्रताप घर से बाहर होते तब आकाश उसके घर आ जाता था। वह 2 माह में ही बिल्कुल असली जैसे दिखने वाले नकली जेवरात लेकर मुंबई से जबलपुर आ गया।
बैंक में जमा कर रखे थे गहने
आदित्य मिश्रा की शिकायत पर मदन महल थाना पुलिस ने फरवरी 2025 को पूजा दुबे और आकाश नेमा के खिलाफ धारा 318(4), 316(2), 3(5), 351(4) के तहत एफआईआर दर्ज की थी। उन्हें नरसिंहपुर से गिरफ्तार कर पूछताछ की तो दोनों ने अपने ऊपर लगे आरोपों को नकार दिया। पूजा ने उल्टे अपने ससुराल वालों पर ही दहेज को लेकर प्रताड़ित करने के आरोप लगाना शुरू कर दिया।
5 मार्च 2025 को पुलिस ने गायब सोने के जेवरात और 38 लाख रुपए को लेकर पूछताछ के लिए कोर्ट से दोनों की रिमांड मांगी। रिमांड मिलने के बाद पूजा और आकाश ने बताया कि असली जेवरात नरसिंहपुर बजाज फाइनेंस शाखा में रखे हैं। वहीं, चिपिंग गोयल ज्वेलर्स नरसिंहपुर में भी कुछ गोल्ड रखा है। 60 ग्राम ज्वेलरी घर पर है।
460 ग्राम गोल्ड जेवरात और कार जब्त
आरोपी पूजा दुबे और आकाश नेमा की निशानदेही पर जबलपुर पुलिस ने घर पर रखी 60 ग्राम ज्वेलरी जब्त कर ली है। वहीं, बैंक बजाज फाइनेंस में रखे गए 290 ग्राम सोने के जेवरात, 110 ग्राम सोना चिपिंग गोयल ज्वेलर्स नरसिंहपुर से बरामद किया है। आदित्य से नौकरी के नाम पर लिए गए 38 लाख रुपए में से खरीदी गई कार भी आकाश नेमा के पास से जब्त कर ली गई है।