Homeझारखंडजदयू जिलाध्यक्ष पिंटू कुमार सिंह ने पहलगाम आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा...

जदयू जिलाध्यक्ष पिंटू कुमार सिंह ने पहलगाम आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की, कहा- “शहीदों की कुर्बानी नहीं जाएगी व्यर्थ”

धनबाद | 23 अप्रैल 2025जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए निर्दोष पर्यटकों पर आतंकवादी हमले को लेकर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की धनबाद इकाई ने बुधवार को एक आपात बैठक आयोजित कर गहरा शोक और आक्रोश प्रकट किया।

बैठक की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष पिंटू कुमार सिंह ने की। उन्होंने इस नृशंस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा, “नाम पूछ कर निहत्थे लोगों पर गोलियां बरसाना कायरता की पराकाष्ठा है। आतंकवादियों के मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे। केंद्र सरकार इस हमले का माकूल जवाब देगी और आतंक का फन कुचल देगी।”उन्होंने आगे कहा कि देश इन शहीदों की कुर्बानी को कभी नहीं भूलेगा और उनके बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देगा। बैठक के दौरान मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया।

बैठक में कई जदयू पदाधिकारी मौजूद रहे जिनमें ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रामस्वरूप यादव, प्रदेश सचिव राजू कुमार सिंह, नगर अध्यक्ष धनलाल दुबे, युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रूपेश पासवान, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष पुष्पा पांडेय, और प्रखंड अध्यक्ष बबलू मोदक शामिल थे।सभी ने एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर खड़े होने की अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version