Homeउत्तर प्रदेशजनता दर्शन में दिव्यांग बेटी को लेकर पहुंचे पिता: बोले जमीन...

जनता दर्शन में दिव्यांग बेटी को लेकर पहुंचे पिता: बोले जमीन कब्जा हो रही; सीएम ने दिया कब्जा हटवाने का निर्देश; 200 लोगों की सुनी समस्या – Gorakhpur News



गोरखपुर दौरे के तीसरे दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुनीं।

गोरखपुर दौरे पर आए मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुनीं। शनिवार को लगभग 200 लोग पहुंचे थे। दिव्यांग बेटी को लेकर पहुंचे पिता ने कहा कि बेटी की शादी के लिए जमीन खरीदी थी। जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। मुख्यमंत

.

उन्होंने कहा कि दबंगों को सबक सिखाएं। सीएम ने दिव्यांग बेटी से उसकी पढ़ाई के बारे में पूछा। उसने बताया कि वह कक्षा 6 में पढ़ती है। सीएम ने उसके पिता से कहा कि इसे खूब पढ़ाइए। आपकी जमीन कोई कब्जा नहीं कर पाएगा। मुख्यमंत्री जनता दर्शन में मौजूद हर फरियादी के पास बारी-बारी से गए। गोरखपुर के आसपास के जिलों से अधिक लोग आए थे। जनता दर्शन में गोरखपुर से जुड़े लगभग 20 मामले आए। अधिकतर लोगों ने इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग की। कई लोगों ने जमीन पर कब्जा किए जाने की शिकायत की। सीएम ने कहा कि किसी के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। सबकी खुशहाली के लिए सरकार संकल्पित है। सीएम ने दिया भरोसा, किसी के साथ नहीं होगा अन्याय सीएम ने जनता दर्शन में आए लोगों को आश्वस्त किया कि किसी के साथ अन्याय नहीं होगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि गरीबों की जमीन पर यदि किसी ने कब्जा किया है तो तत्काल जमीन को कब्जामुक्त कराया जाए। ऐसा करने वाले दबंगों को सबक सिखाया जाए। एस्टीमेट की प्रक्रिया पूरी कर उपलब्ध कराएं आर्थिक मदद मुख्यमंत्री के सामने कई लोग आर्थिक सहायता की मांग लेकर पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि एस्टीमेट बनाने की प्रक्रिया पूरी कर तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि पैसे की कमी के चलते किसी का इलाज नहीं रुकेगा। बच्चों को दुलारा, पढ़ने को किया प्रेरित जनता दर्शन में परिजनों के साथ आए बच्चों को सीएम ने दुलारा। उन्हें चाकलेट दिया। उनसे नाम और पढ़ाई के बारे में पूछा। उसके बाद उन्हें पढ़ने के लिए प्रेरित किया। सीएम ने उनके परिजनों से भी कहा कि बच्चों को खूब पढ़ाएं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version