हरदा में मंगलवार को जिला पंचायत की जनसुनवाई के दौरान अजीब घटना सामने आई। जनसुनवाई हॉल के प्रवेश द्वार पर अचानक एक छोटा अजगर दिखाई दिया। इससे वहां मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।
.
शिक्षा विभाग के एक चपरासी ने तत्परता दिखाते हुए अजगर के बच्चे को एक डिब्बे में सुरक्षित कर लिया। मीडियाकर्मियों द्वारा सूचना मिलने के करीब एक घंटे बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
6 महीने से एक साल उम्र का बच्चा हंडिया रेंज के रेंजर सूर्यवंशी ने बताया कि अजगर करीब 6 महीने से एक साल का है। उनके अनुसार, तेज गर्मी के कारण वह ठंडी जगह की तलाश में जिला पंचायत तक पहुंच गया होगा। रेंजर ने यह भी स्पष्ट किया कि यह अजगर की प्रजाति जहरीली नहीं है। वन विभाग की टीम ने अजगर को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया है।