सीहोर में शनिवार को महादेव की होली का आयोजन किया जा रहा है। सुबह से पंडित प्रदीप मिश्रा के सानिध्य में नगर के प्रमुख मार्गों से चल समारोह निकला। इसमें देशभर से आए भक्त शामिल हुए। इस दौरान पंडित मिश्रा ने परम्पराओं को पुन:जीवित करते हुए सभी भक्तों से
.
पंडित मिश्रा ने कहा-
पहले दिन गमी की होली के बाद हमें दूसरे दिन सबसे पहले भगवान महादेव के साथ होली खेलना चाहिए। उन्हें रंग, अबीर-गुलाल लगाकर एक लोटा सुगंधित केसरिया जल चढ़ाकर उनसे आशीर्वाद लेना चाहिए। ताकि, वर्ष भर परिवार खुशहाल रहे।
चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर से शुरू हुआ चल समारोह
शनिवार सुबह पारम्परिक रूप से महादेव की होली पर चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर से चल समारोह शुरू हुआ। जो बाजार के विभिन्न मार्गों से होते हुए मनकामेश्वर महादेव मंदिर पर समाप्त होगा। पंडित मिश्रा ने भगवान भोलेनाथ को केसरिया सुगंधित जल चढ़ाकर भोलेनाथ से सभी भक्तों और देश की खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा।
श्री विट्ठलेश सेवा समिति के प्रमुख पंडित समीर शुक्ला और विनय मिश्रा ने बताया कि महादेव की होली चल समारोह की तैयारियों जोर-शोर से कि गई है। इस वर्ष नृत्य करती आदिवासी कलाकारों की मंडली, सहित गुलाल उड़ाती मशीन आकर्षण का केंद्र है।
केसरिया दूध की ठंडाई, आलू बड़े-पोहे बांटे
अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल के द्वारा दो क्विंटल से अधिक केसरिया दूध की ठंडाई, विट्ठलेश सेवा समिति नगर इकाई के द्वारा महादेव की होली के लिए शहर के अनेक स्थानों पर मंच बनाया गया है। श्रद्धालुओं के लिए ठंडाई का इंतजाम के अलावा एक क्विंटल गुलाब के फूलों की पंखुड़ी, अबीर और गुलाल का इंतजाम किया गया है।
जबलपुर के अघोरियों की टीम शामिल
कार्यक्रम में दिल्ली, छत्तीसगढ़ और जबलपुर के अघोरियों की टीम शामिल हुई है। झाबुआ के कलाकार प्रस्तुति दे रहे है। श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए विभिन्न स्थानों पर ठंडाई और चार हजार से अधिक आलू बड़े, पोहे एवं नाश्ते की व्यवस्था की गई है।