Homeराज्य-शहरजबलपुर जिले में पीएम इंटर्नशिप योजना का टारगेट पूरा: कुल 1020...

जबलपुर जिले में पीएम इंटर्नशिप योजना का टारगेट पूरा: कुल 1020 युवाओं ने कराया रजिस्ट्रेशन, पांच कॉलेजों में लगाए गए थे विशेष शिविर – Jabalpur News


युवाओं को उद्योगों की वर्तमान की जरूरत के मुताबिक विभिन्‍न व्‍यवसायों में प्रशिक्षित करने तथा उन्‍हें रोजगार के नए अवसर उपलब्‍ध कराने शुरू की गई प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत जिले में लक्ष्‍य से अधिक युवाओं द्वारा पंजीयन कराया गया है। शनिवार तक

.

अंतिम दिन कुल 532 युवाओं द्वारा इस योजना के तहत इंटर्न शिप के लिए अपना पंजीयन कराया।

प्रधानमंत्री इंटर्न शिप योजना में जबलपुर जिले को 930 युवाओं के पंजीयन का लक्ष्‍य दिया गया था। रविवार तक कुल 1020 युवा पंजीयन करा चुके हैं। कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर शहर के आठ महाविद्यालयों में विशेष शिविरों का आयोजन किया गया था। शिविर शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, संभागीय आईटीआई, कला निकेतन पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, नचिकेता कॉलेज, श्री राम इंजीनियरिंग कॉलेज, ज्ञानगंगा कॉलेज, माता गुजरी कॉलेज एवं ग्लोबल कॉलेज में ऑनलाइन पंजीयन कराने के लिये शिविर में लगाए गए थे। अंतिम दिन कुल 532 युवाओं द्वारा इस योजना के तहत इंटर्न शिप के लिए अपना पंजीयन कराया गया। इसके एक दिन पहले तक जिले में इस योजना के तहत 488 युवाओं द्वारा ही पंजीयन कराया गया था।

प्रधानमंत्री इंटर्न शिप योजना में जबलपुर जिले को 930 युवाओं के पंजीयन का लक्ष्‍य दिया गया था।

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 1.25 लाख युवाओं को देश की शीर्ष 500 कंपनियों में इंटर्नशिप प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है। योजना के तहत एक साल की इन्टर्नशिप अवधि में प्रतिमाह 5 हजार रुपए का स्टायपेंड दिया जाएगा और प्रशिक्षण पूर्ण करने पर 6 हजार रुपए एकमुश्त दिए जाएंगें।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version