Homeझारखंडजमशेदपुर में दो शातिर अपराधी धराए: देशी पिस्टल और कट्टा समेत...

जमशेदपुर में दो शातिर अपराधी धराए: देशी पिस्टल और कट्टा समेत 6 जिंदा कारतूस बरामद, गणेश गिरोह से थे जुड़े – Jamshedpur (East Singhbhum) News



गिरफ्तार आरोपियों की पहचान उलीडीह निवासी विश्वजीत सिंह उर्फ रॉकी और राहुल कुमार सिंह उर्फ छोटू के रूप में हुई है।

जमशेदपुर में एमजीएम थाना पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से दो देशी पिस्टल, एक कट्टा और 6 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। बुधवार को दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

.

डीडब्ल्यूपीएस स्कूल के पास से पकड़ा

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान उलीडीह निवासी विश्वजीत सिंह उर्फ रॉकी और राहुल कुमार सिंह उर्फ छोटू के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों को एमजीएम थाना क्षेत्र के तुरियाबेड़ा स्थित डीडब्ल्यूपीएस स्कूल के पास से पकड़ा।

लवकुश कुशवाहा पर फायरिंग की थी

एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि पुलिस को देखते ही दोनों अपनी बाइक छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया। जांच में पता चला कि इन्होंने 29 मार्च को तुरियाबेड़ा स्थित शिव मंदिर के पास लवकुश कुशवाहा पर फायरिंग की थी। इस मामले में इनके खिलाफ पहले से केस दर्ज है।

दोनों किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे थे

एसएसपी ने बताया कि दोनों आरोपी पहले गणेश सिंह गैंग से जुड़े थे। कम पैसे मिलने के कारण उन्होंने अलग गैंग बना लिया। दोनों किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे थे। पकड़े गए दोनों आरोपी पहले भी मारपीट के मामले में जेल जा चुके हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version