हादसे के दौरान ट्रैक्टर को सीधा करते का प्रयास करते किसान।
फाजिल्का जिले के जलालाबाद के गांव मौलवी वाला में एक हादसा हुआ है l ट्रैक्टर रेहड़ी लेकर आ रहे व्यक्ति से बेकाबू हुआ ट्रैक्टर अचानक 12 फीट नीचे खेतों में पलट गया l वहीं0 रेहड़ी पर सवार करीब आधा दर्जन बच्चे उसके नीचे दब गए l मौके पर मौजूद लोगों ने भाग
.
खेत से गांव लौट रहा था
जानकारी देते हुए गांव के सरपंच अमरीक सिंह ने बताया कि गांव के संजीव सिंह का कर्मचारी जंग सिंह ट्रैक्टर पर सवार होकर खेत से वापस लौट रहा था कि ट्रैक्टर के पीछे लगी रेहड़ी पर करीब आधा दर्जन बच्चे बैठे हुए थे l अचानक श्मशान भूमि के नजदीक ट्रैक्टर बेकाबू हो गया और करीब 12 फीट नीचे खेतों में पलट गया l हादसे में ट्रैक्टर साथ पलटी रेहड़ी के नीचे मासूम बच्चे दब गए l
किसानों द्वारा सीधा किया ट्रैक्टर।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
गांव में चल रहे मंडी के काम के चलते गांव के लोग इकट्ठा हुए थे, जिन्होंने हादसा होते देख भाग कर उक्त व्यक्ति सहित बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला, जबकि हादसे के दौरान दो बच्चे जख्मी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए श्री मुक्तसर साहिब ले जाया गया है l बाकी सभी का बचाव रह गया l मौके की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है l