खरकरामजी गांव में आयोजित महापंचायत में भाग लेते लोग।
हरियाणा के जींद में खरकरामजी गांव के निराकार मंदिर के महंत सुखबीर दास से 20 लाख की रंगादारी मांगने के मामले में पांच दिन बाद भी मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। बुधवार को इस मामले में खरकरामजी, बराह कलां, बराह खुर्द, सुंदरपुर, सिंधवी खेड़ा, चाब
.
पंचायत में प्रस्ताव पारित कर महंत सुखबीर दास से बुटाना गांव के बदमाश द्वारा रंगदारी मांगे जाने की निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन से महंत सुखबीर दास की सुरक्षा बढ़ाने और रंगदारी मांगने वाले बदमाश को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की गई। साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होता, तब तक गांवों से पांच-पांच युवा मंदिर परिसर में पहरेदारी करेंगे।
खरकरामजी गांव में महापंचायत में भाग लेते लोग।
महंत से रुपए मांगना बेहद संगीन मामला
बराह खुर्द के सरपंच राजा की अध्यक्षता में हुई पंचायत में कहा गया कि महंत सुखबीर दास किसी भी तरह के विवाद में कभी नहीं रहे हैं। वह निस्वार्थ भाव से खरकरामजी गांव के निराकार मंदिर के विकास और विस्तार में लगे हुए हैं। ऐसे महंत से बुटाना गांव के बदमाश सचिन द्वारा 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगना बेहद गंभीर और संगीन मामला है।
जींद पुलिस प्रशासन को इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सबसे पहले महंत सुखबीर दास की सुरक्षा बढ़ानी चाहिए। रंगदारी मांगने वाले बदमाश को तुरंत गिरफ्तार कर जेल में डाला जाए। सभी गांवों के गणमान्य लोगों ने कहा कि अब तक पुलिस प्रशासन ने जो कार्रवाई की है, उससे ग्रामीण संतुष्ट हैं, लेकिन अभी बदमाश की गिरफ्तारी बाकी है, जो तुरंत होनी चाहिए।
मामले में किसी और का हाथ है या नहीं, ये भी पता लगाए प्रशासन
इसके अलावा पुलिस प्रशासन को इस मामले की तह में जाकर यह पता लगाना चाहिए कि इसके पीछे किसी और का हाथ तो नहीं है। पंचायत में बराह खुर्द गांव के पूर्व सरपंच सूबे सिंह, सिंधवी खेड़ा से राजवीर कटारिया, बराह खुर्द के सरपंच पाला, खरकरामजी के बलबीर फौजी, तेलूराम, अजमेर सरपंच, रधाना के पूर्व सरपंच नरेश मौजूद रहे।
महंत सुखबीर दास ने कहा कि उन्हें पुलिस सुरक्षा तो मुहैया करवाई गई है। पानीपत से रिसालू निवासी आजाद मलिक, ईक्कस के पूर्व सरपंच हरपाल ढुल, पूर्व सरपंच कृष्ण चाबरी ने कहा कि आसपास के गांवों के पांच से छह युवा प्रतिदिन महंत की सुरक्षा का कार्य करेंगे।