Homeहरियाणाजींद में छात्रा ने निगला जहरीला पदार्थ: कॉलेज में तबीयत बिगड़ी,...

जींद में छात्रा ने निगला जहरीला पदार्थ: कॉलेज में तबीयत बिगड़ी, अस्पताल ले गई सहेलियां, BA की कर रही पढ़ाई – Jind News



जींद के सिविल अस्पताल से छात्रा को पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया।

हरियाणा के जींद जिले के एक कॉलेज में शनिवार दोपहर को एक छात्रा ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। इससे छात्रा की तबीयत बिगड़ गई और उसे गंभीर हालत में जींद के सिविल अस्पताल लाया गया। यहां से उसे पीजीआई रेफर कर दिया। पुलिस को मामले की सूचना नहीं दी गई है।

.

जानकारी के अनुसार शहर के एक शिक्षण संस्थान की छात्राएं निजी वाहन में एक छात्रा को लेकर अस्पताल पहुंची। छात्राओं ने अस्पताल में चिकित्सक को बताया कि जहरीला पदार्थ निगल लिया है। वह छात्रा की सहपाठी हैं। दोपहर को उसे उल्टियां आ रही थी तो उसने पूछ किया कि क्या हुआ तो उसने बताया कि उसने जहरीला पदार्थ निगल लिया है।

बीए फाइनल में पढ़ती है छात्रा

छात्रा उचाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है और वह बीए फाइनल में पढ़ती है। हालांकि अभी तक पुलिस को मामले की जानकारी नहीं दी गई और किसी पर आरोप-प्रत्यारोप भी नहीं लगाए गए हैं। छात्रा की गंभीर हालत देखते हुए उसे रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है।

शहर थाना पुलिस प्रभारी मनीष कुमार ने कहा कि शिक्षण संस्थान में युवती द्वारा जहरीला पदार्थ निगलने के मामले की उनके पास कोई सूचना नहीं है। यदि कोई शिकायत या सूचना आती है तो उसके बाद मामले का संज्ञान लिया जाएगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version