Homeमध्य प्रदेशसीहोर में वेयरहाउस से गेहूं चोरी का पर्दाफाश: 8 आरोपी गिरफ्तार,...

सीहोर में वेयरहाउस से गेहूं चोरी का पर्दाफाश: 8 आरोपी गिरफ्तार, 58 हजार की 48 बोरी गेहूं बरामद – Sehore News



सीहोर के रेहटी थाना पुलिस ने वेयरहाउस से गेहूं चोरी के मामले का खुलासा करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 58,800 रुपए मूल्य की 48 बोरी गेहूं बरामद की है।

.

घटना रमपुरा चकल्दी स्थित शिवाय वेयरहाउस की है, जिसकी मालकिन अर्चना पटेल हैं। वेयरहाउस में 31,117 बोरियां सरकारी गेहूं रखी गई थीं। 31 जनवरी की सुबह 8:30 बजे कर्मचारी लीलर सिंह बारेला ने वेयरहाउस का ताला टूटा होने की सूचना दी थी।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई

मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने सातार निवासी पवन तेकाम से पूछताछ की। उसने बताया कि चोरी की वारदात अंकुर इवने, विवेक धुर्वे, रितेश उइके, संदीप इवने, रितिक उइके, विजय तेकाम और राजेश कीर के साथ मिलकर अंजाम दी गई थी। सभी आरोपी सातार गांव के रहने वाले हैं।

रात में शटर तोड़कर गेहूं की चोरी

पुलिस जांच में पता चला कि आरोपियों ने रात में वेयरहाउस का शटर तोड़कर गेहूं की बोरियां चोरी की थीं। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version