Homeबिहारजेल में लगेंगे इंटरकॉम, कैदी और परिजन आसानी से सुन सकेंगे एक-दूसरे...

जेल में लगेंगे इंटरकॉम, कैदी और परिजन आसानी से सुन सकेंगे एक-दूसरे की बात – Munger News



.

मुंगेर मंडल कारा ने अब बंदी के मुलाकाती के लिए बेहतर व्यवस्था की है। इसे जनवरी से चालू कर दिया जाएगा। जेल प्रशासन अब इंटरकॉम की सुविधा देगा। इंटरकॉम फैसिलिटी की सुविधा का लाभ एक बार में 10 कैदी ले सकेंगे। इसके माध्यम से एक बार में 8 पुरुष और 2 महिला कैदी अपने परिजनों से बात कर सकेंगे। कैदी और उनके परिजन 15 मिनट तक इंटरकॉम से बात कर सकेंगे। अभी कैदी और उसके परिजनों को फिजिकली मुलाकात होती है। एक बार में अधिक मुलाकाती होने के कारण काफी शोरगुल होता है। इस वजह से न तो कैदी की बात उसके परिजन सुन पाते थे और न ही परिजनों के द्वारा कही जाने वाली बात कैदी ठीक से सुन पाते हैं।

जेल प्रशासन ने नयी व्यवस्था की जानकारी डीएम और विभाग को दी है। इसके लिए जेल प्रशासन के द्वारा तैयारी लगभग कर ली गई है। जो जनवरी माह से चालू हो जाएगी। इसमें खास यह होगी की कैदी अपने परिजनों से आमने-सामने होकर फोन सुविधा से बात करेंगे। इससे कैदी और उसके परिजनों को यह फायदा होगा कि दोनों एक दूसरे के बात को अच्छी तरह सुन पाएंगे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version