डॉक्टरों से बातचीत करते हुए हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल।
हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल ने बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल का निरीक्षण किया। यहां पिछले 1 साल से एक्स-रे निकालने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली फिल्म नहीं है। पिछले लंबे समय से लिफ्ट बंद पड़ी है। अस्पताल की बाहर की बाउंडरी वॉल टूटी
.
सीएमओ को दिए जांच के आदेश
हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल ने बताया कि निरीक्षण के दौरान उन्हें चिकित्सकों की ओपीडी सेवाओं में किसी तरह की कोई कमी नहीं मिली। मगर कुछ मरीज ने बताया कि डॉक्टर बाहर की दवाइयां लिखते हैं। उन्होंने सीएमओ डॉक्टर ब्रह्मदीप को मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं।
डॉक्टर लिख रहे बाहर की दवाई
पिछले लंबे समय से लिफ्ट बंद पड़ी है और एक वर्ष से एक्स-रे निकालने के लिए फिल्म ही नहीं है। जिसको लेकर अस्पताल में दवाइयों की आपूर्ति करने, लिफ्ट ठीक करने और अस्पताल के बाहर की बाउंडरी वॉल बनवाने के लिए भी विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं।