हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ।
हरियाणा सरकार द्वारा जारी किए गए बजट में झज्जर जिले को स्वास्थ्य सुविधाओं के रूप में सौगात मिली है। मुख्यमंत्री ने बजट में झज्जर के लिए मेट्रो लाईन के विस्तार की घोषणा की है। प्रदेश के बजट को लेकर राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़ ने प्रदेश की उन्नति की राह मे
.
बजट में झज्जर जिले को लेकर कई घोषणाएं शामिल हैं, जिससे जिले में स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार होगा। जिसका जिला वासियों को लाभ मिलेगा। जिले के नागरिक अस्पताल को 100 बेड से 200 बेड के अस्पताल के रूप में अपग्रेड किया जाएगा। इसके अलावा बहादुरगढ़ में 100 बिस्तर के ईएसआई अस्पताल के निर्माण को 2025-2026 में पूरा करने की घोषणा की गई है।
भाजपा राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़।
मेट्रो लाईन में बढ़ौतरी की सौगात
सुविधाओं में बढ़ौतरी के लिए 14 जिलों के जिला अस्पतालों में 70 एडवांस लाईफ स्पोर्ट एम्बुलेंस एवं अन्य संरचनात्मक सुधारों होंगे जिसमें झज्जर जिला भी शामिल है। भाजपा नेता दिनेश कौशिक ने कहा कि सीएम नायब सिंह सैनी ने बजट भाषण में बताया कि जिले की मेट्रो कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए बहादुरगढ़-आसौदा मेट्रो लाइन के निर्माण के लिए अध्ययन किया जा रहा है।
बहादुरगढ़ में गैर औद्योगिक क्षेत्रों में स्थित एमएसएमई यूनिट्स को कई प्रकार की मंजूरी लेने में दिक्कत आती है इन यूनिट्स को वैध यूनिट्स माना जाएगा। यह घोषणा से औद्योगिक क्षेत्र को लाभ होगा और जिले में आर्थिक गतिविधियां तेज होंगी।