पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त बल तैनात किया है।
झरिया के फुलारीबाग इलाके में मंगलवार सुबह महिलाओं से छेड़छाड़ को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प हुई। एक पक्ष के दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है।
.
पति और देवर के सिर में गंभीर चोट
घटना इंदिरा चौक के पास हुई। कुछ युवक मॉर्निंग वॉक पर निकली महिलाओं पर फब्तियां कस रहे थे। इसका विरोध करने पर मामला बिगड़ गया। एक महिला ने बताया कि वह अपने पति और देवर के साथ सुबह टहल रही थीं। इसी दौरान कुछ लोगों ने छत से ईंट फेंक दी। इससे उनके पति और देवर के सिर में गंभीर चोट आई।
पीड़िता का कहना है कि इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। दूसरे पक्ष की महिला का आरोप है कि पुलिस ने उनके परिवार के लोगों को बिना वजह हिरासत में लिया है।
दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त बल तैनात किया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच जारी है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।