Homeछत्तीसगढसुशासन तिहार के आवेदनों पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश: कोंडागांव में...

सुशासन तिहार के आवेदनों पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश: कोंडागांव में मोर दुआर साय सरकार अभियान शुरू; पात्र लोगों को मिलेगा आवास योजना का लाभ – Kondagaon News



कोंडागांव जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 15 से 30 अप्रैल तक ‘मोर दुआर साय सरकार’ अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान आवास प्लस 2.0 का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाएगा। जनपद सीईओ को सर्वेक्षण कार्य में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

.

कलेक्टर कुणाल दुदावत ने जिला कार्यालय में आयोजित समय-सीमा बैठक में महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने सुशासन तिहार के तहत प्राप्त आवेदनों पर संवेदनशील और त्वरित कार्रवाई करने पर जोर दिया।

कलेक्टर ने सभी आवेदनों की शत-प्रतिशत प्रविष्टि पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।

PM वय योजना के लक्ष्यों को पूरा करने के निर्देश

बैठक में स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा की गई। आयुष्मान भारत और प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के लक्ष्यों को पूरा करने के निर्देश दिए गए। राजस्व प्रकरणों के समयबद्ध निराकरण पर भी जोर दिया गया।

जल संरक्षण को लेकर विशेष अभियान

जिले के सभी आंगनबाड़ी और शालाओं में शौचालय और पेयजल की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए। जल संरक्षण को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसमें नागरिकों को जागरूक करने, ग्राम पंचायतों में भूजल स्तर की जानकारी साझा करने और वाटर हार्वेस्टिंग को बढ़ावा दिया जाएगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version