Homeउत्तर प्रदेशझांसी में ऑटो में मिली ड्राइवर की लाश: ड्राइवर सीट पर...

झांसी में ऑटो में मिली ड्राइवर की लाश: ड्राइवर सीट पर बैठा था, सिर बाउंड्री से टच था, होली पर घर में मातम – Jhansi News


झांसी में शुक्रवार को ऑटो के अंदर ड्राइवर की लाश मिली है।

झांसी में शुक्रवार को ऑटो के अंदर ड्राइवर की लाश मिली है। वह रात को घर नहीं पहुंचा। सुबह पुराने वाले घर के पास लाश मिलने से हड़कंप मच गया। वह सीट पर बैठा था और सिर बाहर एक बाउंड्री से टिका था। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शव क

.

रात को इंतजार करते रहे परिजन

मृतक दिनेश कुशवाहा की फाइल फोटो।

मृतक का नाम दिनेश कुशवाहा (60) पुत्र हीरालाल था। वह दतिया गेट बाहर स्थित गुलाम घोस खां पार्क के पास रहता था। मृतक के भतीजे अजय कुशवाहा ने बताया कि मेरे फूफा दिनेश ऑटो चलाते थे। गुरुवार को वह ऑटो लेकर घर से निकले थे, लेकिन रात को वे घर नहीं लौटे। परिजन इंतजार करते थे।

सुबह साइबर थाना के पास उनकी लाश ऑटो में मिली। सीट पर वे बैठे थे और सिर बाहर बाउंड्री से टिका था। मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फूफा को कोई बीमारी नहीं थे। वे अच्छे भले घर से निकले थे।

होली पर मातम छाया

दिनेश कुशवाहा की मौत के बाद घर में मातम का माहौल है। परिवार सुबह से होली के जश्न में शरीक हो पाता, उससे पहले ही दिनेश की मौत की खबर घर पहुंच गई। इसके बाद घर में मातम पसर गया। दिनेश पहले गोविंद चौराहा के पास रहते थे। 4 माह पहले ही दूसरी जगह शिफ्ट हुए थे।

दिनेश की 19 साल की एक बेटी प्रिंसी और 17 साल का एक बेटा ओम है। दोनों बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। पत्नी मंजू घरों में झाड़ू पोछा का काम करती है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version