झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज के पास कार सवार बदमाशों ने युवक को सड़क पर जमकर पीटा। युवक को तीनों बदमाशों ने सड़क पर पटक दिया फिर लात घूसे बरसाए। इसी दौरान किसी राहगीर ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वहीं, पीड़ित न
.
कोतवाली थाना क्षेत्र के डडियापुरा के रहने वाले वाजिद अली पुत्र अब्दुल सत्तार ने नवाबाद थाने की विश्वविद्यालय पुलिस चौकी पर शिकायत देते हुए बताया कि वह कोछाभवर से अपने घर डडियापुरा स्कूटी से आ रहा था। जब वह मेडिकल कॉलेज के गेट नंबर 2 के सामने पहुंचा तो कार सवार ने उसे कट मार दिया। इसका जब उसने विरोध किया तो कार में सवार तीन युवकों ने उसे सड़क पर पकड़ कर पटक दिया और लात-घूसे बरसाने लगे। काफी देर तक चली मारपीट के दौरान किसी ने उसे बचाने का प्रयास नहीं किया। जब एक व्यक्ति ने हस्तक्षेप किया तब जाकर आरोपियों ने उसे छोड़ा। पीड़ित ने आरोपी युवकों के खिलाफ विश्वविद्यालय चौकी पर शिकायती पत्र दिया है। वहीं, पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी वाजिद को पीटते दिखाई दे रहे हैं। वहीं, पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है।