Homeराज्य-शहरटावर चोर गिरोह का एक आरोपी मेरठ से गिरफ्तार: पुलिस ने...

टावर चोर गिरोह का एक आरोपी मेरठ से गिरफ्तार: पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 18 हजार का सामान किया जब्त, अन्य चोरों की तलाश जारी – Seoni News



जिले की बंडोल पुलिस ने मोबाइल टावर चोरी करने वाले गिरोह के एक आरोपी को मेरठ से गिरफ्तार किया है। बंडोल थाना प्रभारी राजेश कुमार दुबे ने बताया कि अखिलेश, पिता लल्लू प्रसाद दहायत, निवासी ग्राम बंडोल, जो कि मोबाइल टावर में टेक्नीशियन का काम करता है। उसन

.

अखिलेश ने बताया कि 15 अगस्त की शाम को छपारा से बंडोल आते समय ग्राम अलोनिया में स्थित एटीसी मोबाइल कंपनी का टावर सही स्थिति में देखा था। लेकिन 16 अगस्त को उसी रास्ते से लौटते समय अलोनिया का टावर और उससे जुड़ा सेल्टर गायब पाया। यह टावर श्रीराम कृपाल बैस के खेत में लगा था, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 1 लाख 50 हजार रुपए थी।

अखिलेश की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच में पता चला कि उत्तर प्रदेश के मेरठ जिला के सरधना थाना के ग्राम कुलंजन निवासी अमजद मलिक ने अपने अन्य साथियों के साथ ग्राम अलोनिया आकर टावर चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

जिसके बाद पुलिस ने थाना स्तर पर टीम का गठन कर अमजद पिता अकबर मलिक को गिरफ्तार का सिवनी लाया। गिरफ्तार आरोपी से चोरी के टावर का करीब 18 हजार रूपए का सामान और एक कार सहित अन्य सामग्री जब्त की गई। पुलिस अब अमजद मलिक के अन्य साथियों की तलाश कर रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version