शहर में जन्माष्टमी पर्व सोमवार को धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। यादव महासभा ने मानस मंच में कार्यक्रम का आयोजन किया।
.
इसमें जिले भर से यादव समाज के लोग शामिल हुए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद शहर में शोभायात्रा निकाली गई। इसके अलावा मंदिरों में मटकी फोड़ प्रतियोगिता के आयोजन हुए। निजी और सरकारी स्कूलों में बच्चों ने श्रीराधा कृष्ण बनकर नृत्य किया और झांकियां सजाई गई।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष्य में यादव महासभा की ओर से हर साल शोभायात्रा का आयोजन किया जाता है। सोमवार को मानस मंच से शोभायात्रा शुरू की गई। गांधी चौराहा, कोतवाली रोड, मिश्रा तिराहा, सिंधी धर्मशाला, लोकमान्य चौराहा, नजाई बाजार, कटरा बाजार, पुरानी तहसील, स्टेट बैंक चौराहा होते हुए नजरबाग में यात्रा का समापन हुआ।
इसके अलावा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव परिवार की ओर से मंगलवार को शहर में शोभायात्रा निकाली जाएगी। निजी स्कूल प्राचार्य सुनील श्रीवास्तव ने बताया कि शासन के निर्देश के तहत साोमवार को स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने श्रीराधा कृष्ण और गोपियों का स्वरूप बनाकर नृत्य किया।
अन्य स्कूलों में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में संस्कृत कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके अलावा छोटे-छोटे बच्चों को श्रीराधा कृष्ण बनाकर झांकी सजाई गई।
नजरबाग मंदिर के पुजारी सुरेंद्र मोहन द्विवेदी ने बताया कि सोमवार को रात 12 बजे मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इसके अलावा शहर के कटरा बाजार स्थित बांके बिहारी मंदिर, नायकों का मोहल्ला स्थित श्रीराधा कृष्ण मंदिर सहित अन्य प्रमुख मंदिरों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पारंपरिक तरीके से मनाया जाएगा।
मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन
एक अन्य हायर सेकेंडरी स्कूल में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्कूल के बच्चों ने गोविंदा आला रे गीत गाकर मटकी फोड़ी। शहर के सुभाष पुरम कॉलोनी स्थित श्री कृष्ण मंदिर में शाम 7 बजे मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है।