टीकमगढ़ में प्री-मानसून मेंटेनेंस के तहत मंगलवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत कंपनी के अधीक्षण अभियंता एसके त्रिपाठी ने बताया है कि मेंटेनेंस कार्य 29 अप्रैल को सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जाएगा।
.
इस दौरान टीकमगढ़ शहर वितरण केंद्र के 33/11 केवी उपकेंद्र पुरानी टिहरी फीडर पर काम होगा। प्रभावित क्षेत्रों में होटल फोर्ट व्यू, स्टेट बैंक चौराहा, लक्ष्मी टॉकीज क्षेत्र, पुरानी तहसील और पुरानी नगर क्षेत्र शामिल हैं। साथ ही कटरा बाजार, पपोरा चौराहा, ताल दरवाजा, भैरव बावा मुहल्ला और हवेली रोड के आसपास के इलाके भी प्रभावित होंगे।
विद्युत कंपनी ने अगले दिन 30 अप्रैल को भी कुछ क्षेत्रों में बिजली कटौती की योजना बनाई है। इसमें पुरानी टेहरी मुहल्ला, बड़ी देवी जी मंदिर क्षेत्र, बुनकरयाना, टावर लाइन और 132 केवी कॉलोनी क्षेत्र शामिल हैं।