मिचेल मार्श
इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2025 के सीजन का आगाज होने से पहले लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम के लिए एक अच्छी खबर तो आई है, लेकिन उसी के साथ उन्हें एक झटका भी लगा है। एक तरफ जहां अभी आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज होने से पहले कई विदेशी खिलाड़ी अनफिट होने की वजह से इस बार खेलते हुए नहीं दिखेंगे तो वहीं लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम का हिस्सा ऑस्ट्रेलियाई टी20 कप्तान और धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल मार्श को इस सीजन खेलने के लिए पूरी तरह से फिट घोषित कर दिया गया। हाल में ही खत्म हुई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मार्श पीठ के निचले हिस्से में दर्द के चलते स्क्वाड का हिस्सा नहीं थे तो वहीं इससे पहले श्रीलंका दौरे पर भी मार्श इसी इंजरी की वजह से नहीं खेल सके थे।
आईपीएल में बतौर बल्लेबाज खेलते हुए आएंगे नजर
मिचेल मार्श का आईपीएल 2025 में खेलना तय हो गया जो लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम के कप्तान ऋषभ पंत के लिए जरूर एक राहत भरी खबर है, लेकिन वह बतौर बल्लेबाज खेलते हुए नजर आएंगे, जिसमें वह इस सीजन गेंदबाजी नहीं करेंगे। मार्श के अगले सप्ताह तक लखनऊ की टीम से जुड़ने की उम्मीद है। मार्श ने अपना पिछला मैच प्रोफेशन क्रिकेट में 7 जनवरी को बिग बैश लीग में खेला था जिसमें वह पर्थ स्कॉर्चर्स की तरफ से खेलने उतरे थे। मार्श आईपीएल के पिछले तीन सीजन में दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा थे लेकिन इस दौरान भी वह इंजरी की समस्या से जूझते हुए नजर आए थे। पिछले सीजन सिर्फ चार मैच खेलने के बाद मार्श को हैम्सट्रिंग की दिक्कत का सामना करना पड़ा था जिसके चलते वह वापस ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गए थे। इससे पहले मार्श आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद, राइजिंग पुणे सुपर जाएंट्स, पुणे वारियर्स और डेक्कन चार्जर्स टीम का हिस्सा रह चुके हैं।
लखनऊ को दिल्ली के खिलाफ खेलना है अपना पहला मुकाबला
आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जाएंट्स नए कप्तान ऋषभ पंत के नेतृत्व में खेलने मैदान पर उतरेगी, जिसमें टीम में इस बार कई नए खिलाड़ी भी देखने को मिलेंगे। लखनऊ सुपर जाएंट्स अपने अभियान का आगाज 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले के साथ करेगी, जिसमें दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला विशाखापट्टनम के मैदान पर खेला जाएगा। लखनऊ की टीम होम ग्राउंड पर अपना पहला मुकाबला एक अप्रैल को पंजाब किंग्स टीम के खिलाफ खेलेगी।
ये भी पढ़ें
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद लॉर्ड्स में होगा इस टूर्नामेंट का ICC फाइनल, खिताब के लिए भिड़ेंगी ये 2 टीमें
IPL 2025: केकेआर के सामने आरसीबी, ऐसी हो सकती है कोलकाता की प्लेइंग इलेवन
Latest Cricket News