Homeराज्य-शहरट्रांसजेंडर समुदाय को मिले समाज में बराबरी का हक: बालाघाट के...

ट्रांसजेंडर समुदाय को मिले समाज में बराबरी का हक: बालाघाट के कमला नेहरू कॉलेज में राष्ट्रीय संगोष्ठी; विशेषज्ञ बोले- प्रकृति नहीं करती भेदभाव – Balaghat (Madhya Pradesh) News


बालाघाट के शासकीय कमला नेहरू कन्या कॉलेज में लैंगिक समुदाय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का आयोजन किया गया। चेतना फ्लैगशिप कार्यक्रम के तहत 18 मार्च को शुरू हुई संगोष्ठी में लैंगिक समुदाय का उभरता प्रतिमान, चुनौतियां और संभावनाओं पर चर्चा की गई

.

संगोष्ठी में अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरके चंदेलकर मुख्य अतिथि रहे। दुर्ग के भारती विश्वविद्यालय की विजिटिंग प्रोफेसर डॉ. सुचित्रा शर्मा और ट्रांसजेंडर सोशल वर्कर कंचन शेंद्रे विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थीं।

शोध संगोष्ठी में शामिल हुए प्रोफेसर और छात्र।

विशेषज्ञों ने कहा कि प्रकृति पुरुष, महिला और ट्रांसजेंडर में कोई भेदभाव नहीं करती। ऐसे में समाज को भी ट्रांसजेंडर समुदाय को समान अधिकार, सम्मान और पहचान देनी चाहिए।

कार्यक्रम के दूसरे दिन राजाशंकर शाह विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. धनाराम, सेवानिवृत्त सहायक प्राध्यापक डॉ. रेखा बाली राठौर और नागपुर के यशोदा गर्ल्स आर्टस एंड कॉमर्स कॉलेज के इतिहास विभाग प्रमुख डॉ. सूर्यकांत कापशीकर मुख्य वक्ता होंगे। संगोष्ठी में महाविद्यालय के प्राध्यापक और छात्राएं भी मौजूद रहीं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version