कांग्रेस पूर्व विधायक अमित सिहाग, फाइल फोटो
सिरसा के डबवाली को जिला नहीं बनाने पर कांग्रेस पूर्व विधायक अमित सिहाग सरकार पर भड़क गए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अपने पिछले कार्यकाल में मेरे द्वारा भेजे प्रस्तावों को देखे और डबवाली को जिला बनाए।
.
सिहाग ने कहा कि वर्ष 2019 से 2024 की भाजपा की ही सरकार में उन्होंने कई बार लिखित और मौखिक रूप में डबवाली को जिला बनाने के लिए आवाज उठाई। उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात कर डबवाली जिला बनाने की मांग की थी और उसके बाद तीन बार विधानसभा में भी इस मांग को उठाया था। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है।
डबवाली जिला बनाने अगस्त में सौंपा था ज्ञापन
उन्होंने कहा कि कंवरपाल गुर्जर तथा महिपाल ढांडा की अध्यक्षा में कमेटी बनाकर अगस्त में सभी तथ्य रखते हुए बाकायदा ज्ञापन सौंपा था। जिसमें डबवाली को पूर्ण जिला बनाने की मांग रखी थी।
उन्होंने कहा कि उसके बाद चुनाव की घोषणा होने के चलते आदर्श आचार संहिता लग गई और यह प्रक्रिया वहीं रुक गई। उन्होंने कहा कि मौजूदा कमेटी अध्यक्ष द्वारा दिए गए बयान से लग रहा है कि सरकार डबवाली को पूर्ण ज़िला बनाने से अपने हाथ पीछे खींच रही है, जो की डबवाली के साथ नाइंसाफी है।
डबवाली से 60 किमी दूर है जिला मुख्यालय- सिहाग
सिहाग ने कहा कि हरियाणा में अब तक जितने भी जिले बने हैं, उनमें आपस की अधिकतम दूरी 40 से 45 किलोमीटर है। जबकि डबवाली की दूरी जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर है और हलके के गांव चौटाला की दूरी 90 किलोमीटर है, जिसके चलते लोगों को अपने रोजमर्रा के काम करवाने के लिए भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है।
अमित सिहाग ने कहा कि उन्होंने कमेटी सदस्यों को यह भी बताया था कि डबवाली राजस्थान तथा पंजाब की सीमा से सटा हुआ क्षेत्र है। जिसके चलते यहां पर नशा तथा अपराध चरम सीमा पर है और अपराधी घटना को अंजाम देकर दूसरे राज्यों में निकल जाते हैं।