घटना को अंजाम देने वाला फर्जी तांत्रिक और उसका गिरोह
कानपुर में तंत्र मंत्र के जरिए एयरफोर्स ऑफिसर से 9.50 लाख की ठगी करने वाले फर्जी तांत्रिक और उसका गिरोह पुलिस गिरफ्त से दूर है। पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश कर रही है। इधर, एडीसीपी साउथ ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई क
.
जूही लाल कालोनी निवासी एयरफोर्स से रिटायर वारंट अफसर इशाक अली के यहां मई 2024 में मोहल्ले के हारून रिजवान और पीली कालोनी के सोनू वारसी ने फर्जी तांत्रिक हाफिज महमूद के जरिए घर पर फर्जी तंत्र मंत्र कराने और गांव में दबा धन दिलाने का प्रलोभन देकर 9.5 लाख रुपए ठग लिए। इस घटना में पीड़ित ने किदवई नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी।
दो और लोगों से कर चुका है ठगी
फर्जी तांत्रिक हाफिज महमूद को लेकर पुलिस ने जब जांच की तो पता जला कि इशाक अली से पहले उसने दो और लोगों के साथ ठगी की घटना को अंजाम दिया था। एडीसीपी साउथ महेश कुमार के मुताबिक जिन लोगों के साथ पूर्व में घटना हुई थी वो भी चाहे तो मामले में रिपोर्ट दर्ज करा सकते हैं। पुलिस उनकी तहरीर लेकर जांच करने के साथ मामले में कार्रवाई करेगी।
गिरोह होगा पंजीकृत
एडीसीपी महेश कुमार के मुताबिक आरोपी व उसके गिरोह के लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। इनका गैंग भी पंजीकृत कराया जाएगा। इस तरह से लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठगना यह बड़े अपराध की श्रेणी में आता है। उन्होंने कहा कि आरोपियों को तलाशने में पुलिस की तीन टीमों को लगाया गया है। जल्द मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।