Homeपंजाबतरन-तारन में बस-टिप्पर की आमने सामने टक्कर: आधा दर्जन यात्री जख्मी...

तरन-तारन में बस-टिप्पर की आमने सामने टक्कर: आधा दर्जन यात्री जख्मी हुए, जानी नुकसान से बचाव; जख्मियों का इलाज जारी – tarn-taran News



पंजाब के तरन तारन में यात्रियों से भरी बस और एक टिप्पर की आमने सामने टक्कर हो गई। घटना में आधा दर्जन से ज्यादा यात्री और ड्राइवर गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल तरनतारन में भर्ती कराया गया है।

.

पट्टी डिपो के बस चालक रणधीर सिंह ने कहा- जब वह सुबह यात्रियों से भरी बस लेकर नजदीकी गांव शहाबपुर के पास पहुंचा तो उसने बस को सड़क के बीच गिरे पेड़ से बचाने के लिए ब्रेक लगाए, लेकिन ब्रेक काम नहीं आए, जिसके बाद बस सामने से आ रहे टिप्पर से टकरा गई।

डॉक्टर बोले- आधार दर्जन लोग इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे

रणधीर ने कहा- टक्कर के दौरान कोई हताहत नहीं हुआ। इस संबंध में जानकारी देते हुए बस में यात्रा कर रहे व्यक्ति मोहन सिंह ने बताया कि पट्टी से तरनतारन आ रही बस की तरनतारन से पट्टी जा रहे ट्रक से टक्कर हो गई। इस दौरान करीब आधा दर्जन यात्री घायल हो गए, जिन्हें एंबुलेंस की मदद से तरनतारन के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया।

इस बीच पुलिस मौके पर पहुंच गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई और जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल अस्पताल तरनतारन के सीनियर मेडिकल अधिकारी डॉ. सरबजीत सिंह ने कहा- सड़क हादसे के आधा दर्जन से अधिक पीड़ितों का इलाज चल रहा है। उनमें से कई को छुट्टी भी दे दी गई है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version