दरभंगा के लहेरियासराय थाना का ई-चालान काटने वाली मशीन (एचएचडी मशीन) पिछले 15 दिनों से गायब है। जिसका पुलिस को अबतक सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने थाने में सनहा दर्ज कर लिया है।
.
पुलिस सूत्रों के अनुसार थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने चालान काटने वाले मशीन की जब खोजबीन की, पर वो नहीं मिली। आखिर कोई न कोई पदाधिकारी चालान काटने वाली मशीन का उपयोग करने के बाद थाना में लेकर आए होंगे या कहीं अन्य छोड़ दिए होंगे। ये जांच का विषय है। किसी लापरवाही है जांच होनी चाहिए।
टेक्निकल सेल का सहयोग लिया गया तो लोकेशन थाना परिसर ही दिख रहा है। फिलहाल दूसरी मशीन थाना को उपलब्ध नहीं होने के कारण वाहन चेकिंग का चालान नहीं काटा जा रहा ।
कुछ दिन पहले थाने से गायब स्कूटी पुलिसकर्मी के घर मिली थी
कुछ दिन पहले भी थाना परिसर से गायब स्कूटी को एक पुलिसकर्मी के घर से बरामद किया गया था। जिस मामले में 2 पुलिसकर्मी ओम प्रकाश यादव एवं रंभा कुमारी को एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने निलंबित कर दिया था।