छात्र अपनी साइकिल से पुलिस के पास पहुंचा।
संभल का नाबालिग छात्र बदायूं में पुलिस को मिला। छात्र का कहना है कि उसका वैन सवार बदमाशों ने अपहरण किया था और यहां छोड़ गए। वहीं पुलिस फिलहाल इसे अपहरण नहीं मान रही है। इससे जुड़े तथ्य भी पुलिस के पास हैं। क्योंकि छात्र अपनी साइकिल से पुलिस चौकी पहुं
.
बदायूं की बिसौली कोतवाली पुलिस को तकरीबन 13 वर्षीय छात्र मिला। छात्र ने अपना नाम अक्षय रस्तोगी पुत्र विशाल रस्तोगी निवासी मोहल्ला होली चौक कस्बा चंदौसी, संभल बताया। अक्षय का कहना था कि वो घर से शाम को कोचिंग के लिए चार बजे निकला था। चंदौसी में ही गोलघर इलाके में उसकी कोचिंग है।
इस बीच रास्ते में वैन सवार कुछ लोग मिले और उसे वैन में बैठाने लगे। विरोध किया तो मुंह पर कोई स्प्रे किया। छात्र ने बताया कि इसके बाद वह बेहोश हो गया। जब आंख खुली तो हाईवे पर था। यह कहानी सुनने के बाद पुलिस भी सकते में पड़ गई और चंदौसी पुलिस से संपर्क किया। वहां से परिजन और पुलिस आए और बच्चे को अपने साथ ले गए।
यहां से हुआ पुलिस को हुआ शक पुलिस इस मामले को अपहरण इसलिए नहीं मान रही है, क्योंकि छात्र का कहना था कि उसकी साइकिल छीनकर बदमाशों ने वैन में डाल ली, फिर उस पर स्प्रे किया। वहीं पुलिस के पास छात्र साइकिल चलाता हुआ पहुंचा। पुलिस का कहना है कि अगर बदमाश अपहरण करते तो भला उसकी साइकिल साथ क्यों ले जाते और बाद में उसे साइकिल समेत छोड़कर क्यों जाते। इधर, एसएचओ बिसौली विशाल प्रताप सिंह ने बताया कि घटनाक्रम चंदौसी जिले का है, एफआईआर भी वहीं दर्ज होगी। परिजन छात्र को ले गए हैं, वहां की पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।