Homeमध्य प्रदेशदेवास में कार-बाइक की टक्कर के बाद लगी आग: एक बाइक...

देवास में कार-बाइक की टक्कर के बाद लगी आग: एक बाइक सवार की मौत, दो घायल; दोनों वाहन जलकर खाक – Dewas News


देवास जिले के उदयनगर थाना क्षेत्र में उदयनगर-बागली रोड पर सोमवार को तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों वाहनों में आग लग गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

.

हादसे में एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

हादसे में मृतक बाइक सवार हरिओम पिता सालगराम (23) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, दुर्घटना में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

टक्कर के बाद बाइक और कार में आग लग गई।

दोनों वाहन जलकर खाक

टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। यह आग इतनी विकराल रूप में फैल गई कि बाइक और कार दोनों पूरी तरह जलकर खाक हो गए। फायरब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

घायल इंदौर रेफर

उदयनगर थाना प्रभारी केएस परस्ते ने बताया कि कार चालक उदयनगर से पुंजापुरा की तरफ जा रहा था, जबकि बाइक सवार पुंजापुरा से उदयनगर की तरफ आ रहे थे। कार चालक ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया और बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में हरिओम नामक युवक की मौत हो गई और उसके साथ मौजूद दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल युवकों को इंदौर उपचार के लिए भेजा गया।

कार सवार दंपत्ति फरार, तलाश जारी

कार में सवार दंपत्ति और उनका बच्चा हादसे के बाद मौके से फरार हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। घटना के बाद कार पलट गई और उसमें भीषण आग लग गई, जिससे बाइक भी आग की चपेट में आ गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version